पुलिस ने जुआ के फड पर मारा छापा, तीन आरोपी सहित 14740 रुपए जप्त

Police raided on gambling fad, seized Rs 14740 including three accused
पुलिस ने जुआ के फड पर मारा छापा, तीन आरोपी सहित 14740 रुपए जप्त
पन्ना पुलिस ने जुआ के फड पर मारा छापा, तीन आरोपी सहित 14740 रुपए जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सिमरिया थाना पुलिस द्वारा एक जुए के फड पर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की चौकी  हरदुआ अंतर्गत ग्राम ककरन में रुपयों की हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर दबिश दी गई जिस पर मौके पर जुआ खेलते पाए गए तीन व्यक्तियों रोहित जैन पिता दिनेश जैन उम्र 29 वर्ष , कदीम खान पिता उस्मान खान उम्र 35 वर्ष, अर्जुन उर्फ भूरा यादव पिता रमेश यादव उम्र 30 वर्ष सभी निवासी हरदुआ को पकड़ कर वैधानिक कार्यवाही की गई। उनके कब्जे से कुल 14740 रुपए  एवं ताश के 52 पत्ते बरामद किए गए हैं। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक हरिराम उपाध्याय, प्रधान आरक्षक अश्वनी सिंह, आरक्षक राजेश कुमार थाना सिमरिया एवं सहायक उपनिरीक्षक जसवंत सिंह, आरक्षक भगवत, राकेश जमरे, प्रदीप रैकवार की सराहनीय भूमिका रही।  

Created On :   3 March 2022 5:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story