पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब कारखाना, 12 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त

Police raided the illegal liquor factory and seize goods worth 12 lac
पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब कारखाना, 12 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त
पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब कारखाना, 12 लाख रुपए से ज्यादा की शराब जब्त

डिजिटल डेस्क, सतना। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर जस्सा के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारकर देशी-विदेशी शराब का अवैध कारखाना पकड़ा है। इस छापेमारी में 12 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब पुलिस के हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि पोड़ी गांव में अवैध शराब का कारखाना चल रहा है। बस फिर क्या था, पुलिस अधीक्षक संतोष गौर और एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी ने छापेमारी का ब्लूप्रिंट तैयार किया और किसी भी भनक लगे बगैर धावा बोल दिया। पुलिस को इस छापेमारी में बड़ी कामयाबी मिली।

ऐसे पड़ा छापा
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा के मादक पदार्थों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एसडीओपी हेमंत शर्मा के दिशा-निर्देश पर नागौद थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह अपने मातहत एएसआई महेन्द्र गौतम, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक आकाश द्विवेदी, गेंदराव सलामे, पुष्पेन्द्र सिंह, मोहित प्रजापति, आकाश कुशवाहा, श्रवण शर्मा, ध्रुव सिंह पाल एवं अरविंद सिंगाड के साथ अवैध शराब कारखाना में दावा बोल दिया।

दो पकड़े गए, 3 फरार
इस छापेमारी में जहां मौके से आरोपी सतेन्द्र जायसवाल पिता गिरजा जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी पटकनिया थाना सोहावल जिला गाजीपुर उप्र एवं भैयन कुशवाहा पिता बजूरी कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी लालपुर थाना नागौद पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं अनूप उर्फ जस्सा पिता अमृतलाल जायसवाल, पिंटू उर्फ विपिन जायसवाल, गुड्डू उर्फ गया प्रसाद पिता नत्थू प्रसाद जायसवाल फरार हो गए।

पुलिस ने ये किया जब्त
पुलिस ने 950 लीटर ओपी शराब, 32 पेटी व्हिस्की, बियर की 5 हजार बोतलें, 6 बॉटल रम के साथ-साथ शराब की पैकिंग करने वाली 3 मशीन, 2 टैपिंग मशीन, 9 शराब नापने के कंटेनर, 2 नग प्लास्टिक की चोंगी, 1 नग शराब छानने की छन्नी, 9 नग बड़े कार्टूनों में भरे शराब के बोतलों के ढक्कन मोनो बरामद किए हैं। जब्त की गई शराब की कीमत 12 लाख 75 हजार 800 रुपए आंकी गई है।

 

Created On :   6 Sep 2018 9:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story