नदी के किनारे पर चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री में पुलिस का छापा

Police raids on the raw liquor factory running on the banks of the river
नदी के किनारे पर चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री में पुलिस का छापा
नदी के किनारे पर चल रही कच्ची शराब की फैक्ट्री में पुलिस का छापा

90 लीटर मदिरा के साथ दो को पकडा, नष्ट किया 4 क्विंटल लाहन
डिजिटल डेस्क सतना।
जिले के तराई क्षेत्र में अवैध कच्ची व जहरीली शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरूवार को बरौंधा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कौंहारी पहाड़ के पास से निकली नैन नदी के किनारे चल रही अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर 90 लीटर  मदिरा जब्त कर आरोपी राजकुमार खैरवार पुत्र राजाराम 28 वर्ष निवासी कठवरिया और मुकेश नामदेव पुत्र मईयादीन 28 वर्ष निवासी कौंहारी को पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक एसके झारिया, एएसआई रामबदन यादव, आरक्षक सुधीर यादव, रविकांत यादव और विकेश पटेल ने अहम भूमिका निभाई।
नष्ट कर दिया अड्डा---
पुलिस टीम ने पूरे इलाके की सर्चिंग करते हुए प्लास्टिक के ड्रम और डिब्बों में भरकर सड़ाया जा रहा 4 क्विंटल महुआ लाहन मौके पर ही जब्त कर नष्ट कर दिया तो 2 दर्जन  घडे, ड्रम और शराब बनाने की अन्य सामग्री भी बर्बाद कर दी। बताया गया है कि तैयार लाहन से 200 लीटर से ज्यादा शराब बनाई जा सकती थी।
बच निकले मुख्य आरोपी----
छापामार कार्रवाई के दौरान कच्ची शराब बनाने और बेचने का रैकेट चलाने वाले मुख्य आरोपी श्यामू कंजर और आशू कंजर नदी पार कर भाग निकले। दोनों की तलाश में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसके लिए मुखबिरों के साथ ही साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
 

Created On :   26 March 2021 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story