शादी समारोह में पहुँची पुलिस, मची भगदड़ - गोसलपुर में हुई कार्रवाई, अनुमति मिली 50 की, जमा थी दोगुनी भीड़ 

Police reached wedding ceremony, stampede ensued - action taken in Gosalpur, permission granted for 50
शादी समारोह में पहुँची पुलिस, मची भगदड़ - गोसलपुर में हुई कार्रवाई, अनुमति मिली 50 की, जमा थी दोगुनी भीड़ 
शादी समारोह में पहुँची पुलिस, मची भगदड़ - गोसलपुर में हुई कार्रवाई, अनुमति मिली 50 की, जमा थी दोगुनी भीड़ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक शादी समारोह में उस वक्त भगदड़ मच गई जब अचानक पुलिस की टीम बिना बुलाए मेहमान की तरह पहुँची। समारोह में 50 से अधिक लोगों की भीड़ जमा थी और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था। पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुमति संबंधी दस्तावेज की जाँच करने के बाद आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 
इस संबंध में टीआई संजय भलावी ने बताया कि रात 10.40 बजे सूचना मिली कि जैन मंदिर के पास एक शादी कार्यक्रम चल रहा है उसमें भीड़ जमा है। सूचना पर पुलिस कार्यक्रम में पहुँची तो देखा कि कार्यक्रम में करीब सौ लोगों की भीड़ जमा थी। उनके द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन किये बिना शादी कार्यक्रम देर रात चल रहा था। आयोजक राजेन्द्र कुमार कोरी से अनुमति के संबंध में पूछताछ किए जाने पर बताया गया कि तहसीलदार सिहोरा द्वारा अनुमति दी गई है जिसमें वर व वधु पक्ष के 50 से अधिक लोगों के जमा न होने व इस दौरान मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही थर्मल स्कैनिंग मशीन आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए गये थे, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया जा रहा था।पूछताछ के बाद पुलिस ने आयोजक राजेन्द्र कोरी के खिलाफ के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   28 April 2021 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story