3 बदमाशों से पुलिस ने बरामद किए 6 दो पहिया वाहन  - एक साइकिल भी मिली, जेल भेजे गए आरोपी

Police recovered 6 two wheelers from 3 miscreants - a cycle was also found, accused sent to jail
3 बदमाशों से पुलिस ने बरामद किए 6 दो पहिया वाहन  - एक साइकिल भी मिली, जेल भेजे गए आरोपी
3 बदमाशों से पुलिस ने बरामद किए 6 दो पहिया वाहन  - एक साइकिल भी मिली, जेल भेजे गए आरोपी

डिजिटल डेस्क सतना। सिटी कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गए 6 दो पहिया वाहन समेत 1 साइकिल बरामद की है, जिसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। टीआई एसएम उपाध्याय ने बताया कि सोमवार सुबह पुरानी सब्जी मंडी के पास 3 लोग बेहद कम कीमत पर मोटर साइकिल बेचने की चर्चा कर रहे थे, जिसकी खबर मुखबिर से मिलने पर घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ लिया गया, जिनकी पहचान मोहित विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार 19 वर्ष, निवासी आजाद चौक, रोहन सोंधिया पुत्र पंचमलाल 21 वर्ष, निवासी पुष्पराज कॉलोनी और साहिल जायसवाल पुत्र केवललाल उर्फ बड़ेलाल 21 वर्ष, निवासी बजरहा टोला के रूप में की गई। आरोपियों के कब्जे से बाइक बरामद कर दस्तावेज मांगे गए तो उन्होंने हाथ खड़े कर दिए। 
तब बरामद कराए वाहन
सख्ती करने पर तीनों ने चोरी का जुर्म स्वीकार करते हुए कोलगवां और कोतवाली क्षेत्र से 3 बाइक, (एमपी 19 एमजी- 9729, एमपी 19 एमआर-6472, एमपी 19 एमई-9443), 3 स्कूटर (एमपी19 एमजी-5782, एमपी 19 एमटी-8739 व एमपी 19 एमए-4788) और 1 साइकिल चोरी करने का खुलासा कर दिया। आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग जगह से वाहन जब्त कर थाने लाए गए। दोनों थानों की पुलिस ने अपने यहां दर्ज अपराधों में गिरफ्तारी कर तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सेंट्रल जेल भेज दिया गया। 
इस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक हरीश मिश्रा, वाजिद खान, आरक्षक कमलाकर सिंह, विकास सिंह, राहुल सिंह, विनय प्रजापति, सचिन सिंह, धीरेन्द्र शुक्ला और रामभगत नेताम ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   20 July 2021 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story