पुलिस ने 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की 

Police recovered 60 liters of raw poisonous liquor
पुलिस ने 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की 
अवेैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार  पुलिस ने 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की 

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।पुलिस ने यहां एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की है । इस संबंध में थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी ने बताया कि पिछली शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जलगांव नहर के पास पहाड़ी के नीचे मुन्नीलाल यादव एवं नंदू भूमिया, 4 प्लास्टिक के डिब्बों में कच्ची शराब लिये बैठे  हैं कुछ लाहन भी रखे हैं । सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी ग्राम जलगांव नहर के पास पहाड़ी के नीचे 2 व्यक्ति 4 प्लास्टिक के डिब्बे जमीन में रखकर बैठे दिखे एवं पास में ही 3 प्लास्टिक के ड्रम  रखे थे , दोनो व्यक्ति  पुलिस को देखकर  भागने लगे । एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया दूसरे को घेराबंदी कर  पकड़ा गया । इसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नंदू भूमिया उम्र 26 वर्ष एवं भागने वाले का नाम मुन्नीलाल यादव उम्र 42 वर्ष  दोनों निवासी पड़रिया आवास पनागर बताते हुये दोनों के द्वारा मिलकर शराब का काम करना बताया । तलाशी लेने पर 4 प्लास्टिक के डिब्बों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी हुयी मिली जिसमें तीक्ष्ण गंध आ रही थी । यह मानव जीवन के लिये अनुपयोगी प्रतीत हो रही थी तथा 3 प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 600 लीटर लाहन भरा मिला ।  लाहन को मौके पर नष्ट करते कर 60 लीटर कच्ची जहरीली शराब जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 49(क) आबकारी एक्ट के तहत की गई है ।
 

Created On :   2 Sept 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story