पुलिस ने शिवसेना नेता संजय राऊत के करीबी सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया मामला

Police registered a case against others including those close to Shiv Sena leader Sanjay Raut
पुलिस ने शिवसेना नेता संजय राऊत के करीबी सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया मामला
कोविड सेंटर घोटाला पुलिस ने शिवसेना नेता संजय राऊत के करीबी सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया की शिकायत के आधार पर कोविड सेंटर के नाम पर किए गए 38 करोड़ रुपए के कथित घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इस प्रकरण के संबंध में लाइफ लाईन अस्पताल प्रबंधन सेवा के पांच साझीदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पांच आरोपी पार्टनर में से एक का नाम सुजीत पाटकर है। जिसे मनी लांडरिंग मामले में आरोपी व शिवसेना सांसद संजय राऊत का करीबी बताया जा रहा है। 

आजाद मैदान पुलिस स्टेशन ने भाजपा नेता सोमैया की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। सोमैया ने मामले को लेकर पुलिस को दिए गए बयान में दावा किया है कि लाइफ लाईन अस्पताल को मेडिकल सेवा देने का कोई अनुभव नहीं था फिर भी उसे मुंबई के वर्ली व दहिसर स्थित कोविड जंबो सेंटर को मेडिकल सेवा प्रदान करने का ठेका दिया गया। सोमैया के मुताबिक लाइफ लाईन हास्पिटल मैंनेटमेंट सर्विस फर्म को पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण ने मेडिकल सेवा देने के लिए ब्लैकलिस्ट किया था। लाइफ लाईन हास्पिटल मैनेंजमेंट फर्म ने ब्लैकलिस्ट के तथ्य को छुपाकर कोविड सेंटर के लिए मेडिकल सेवा देने का ठेका हासिल किया और फिर ठेके के तहत 38 करोड रुपए हासिल किए। यहीं नहीं ठेके के लिए फर्जी दस्तावेज भी दिए गए।

पुलिस ने इस मामले में फर्म से जुड़े डाक्टर हेमंत गुप्ता, सुजीत पाटकर, संजय शाह व राजू सालुंखे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420,465, 467, 468,,471, 304ए,406 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आजाद मैदान पुलिस स्टेशन से जुड़े पुलिस निरीक्षक प्रवीण पवले के अनुसार हमने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के दौरान घोटाले की रकम बढ भी सकती है। लेकिन अभी मुंबई मनपा को 38 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि सोमैया ने इस प्रकरण में सौ करोड़ रुपए का घोटाला होने का दावा किया है। 

 

Created On :   24 Aug 2022 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story