- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्कूल मैदान की बाउंड्री वॉल में...
स्कूल मैदान की बाउंड्री वॉल में तोड़फोड़, सरपंच सहित 9 के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। गोसलपुर के जुझारी में एक स्कूल के मैदान की बाउंड्री वाल तोड़ने, पथराव करने, निर्माण सामग्री तहस-नहस करने, महिलाओं से अभद्रता करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले सरपंच समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गत दिवस हुई इस घटना में करीब 3 लाख रुपये का निर्माण एवं सामग्री नष्ट होने की जानकारी सामने आई है। जिन लोगों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है, उनमें सरपंच राजकुमार पटेल, रामराज पटेल, करण पटेल, अभिषेक मिश्रा, प्रमोद तिवारी, छेदीलाल पटेल, सुरेन्द्र पटेल, राजाराम कोरी व सुखलाल लोधी शामिल हैं। गौरतलब है कि यह पूरा कांड स्कूल मैदान पर कब्जा करने के प्रयास में किया गया। आरोपी पहले भी ऐसा प्रयास कर चुके हैं।
पुलिस के अनुसार जिन आरोपियों ने बलवा मचाया है, उनके द्वारा स्कूल के मैदान पर बाउंड्री बनाने का विरोध काफी दिनों से चल रहा है। पुलिस थाने में उक्त लोगों ने लिखकर दिया गया था कि वे विरोध नहीं करेंगे, लेकिन गत दिवस उक्त लोगों ने अचानक पहुंचकर तोड़फोड़, गाली-गलौज करते हुए प्रदीप गुप्ता के मकान पर पथराव कर दिया तथा बाउंड्री वाल निर्माण की सामग्री तहस-नहस कर दी तथा निर्माणाधीन वाल के खम्भे गिरा दिए।
अवैध रूप से रुपयों की मांग
इस मामले में प्रदीप गुप्ता द्वारा SP शशिकांत शुक्ला, DIG भागवत चौहान व IG अनंत कुमार को शिकायत दी गई थी। शिकायत में कहा गया था कि आरोपियों द्वारा उनसे अवैध रूप से पैसों की मांग की गई थी। पैसे देने से इनकार करने के कारण आरोपियों ने बलवा कर तोड़फोड़ तथा निर्माण सामग्री को नुकसान पहुंचाया है। आरोपियों द्वारा इससे पहले भी स्कूल के मैदान में जबरदस्ती कब्जे की कोशिश की गई थी, लेकिन उनके पास कोई कागजात नहीं होने के कारण उनको पीछे हटना पड़ा था। आरोपियों पर सामान की लूट का भी आरोप लगाया गया है।
पड़ोसी ने किया हमला
कैंट थाना क्षेत्र के बगीचा नं. 6 निवासी 22 वर्षीय आदित्य महात्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाला विवेक सतकेल शुक्रवार देर रात साढ़े 12 बजे आपसी विवाद पर झगड़ने लगा विरोध करने पर विवेक ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में चोट आ गई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Created On :   18 Jun 2018 1:25 PM IST