पुलिस ने चार मौलानाओं के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

Police registered FIR against four Maulanas in the allegation
पुलिस ने चार मौलानाओं के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
भावनाओं को ठेस पुलिस ने चार मौलानाओं के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई. शिया समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने चार मौलानाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मुंबई के एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर चार राज्यों के इन मौलानाओं के खिलाफ जेजे मार्ग पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामले में उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मौलाना अख्तर अब्बास जौन, आंध्र प्रदेश के हैदराबाद के मौलाना तकवीर रजा आबिदी, तमिलनाडु के चेन्नई के मौलाना गुलाम मोहम्मद मेंहदी और जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के मौलाना गुलाम हसन मट्टू के खिलाफ शिया समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता इरफान अली सैयद के मुताबिक 18 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मौलानाओं के शिया समुदाय के लोगों के साथ साथ देश विरोधी बातें भी की। आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान मौलाना अख्तर जौन ने शिया समुदाय के शोक प्रथा पर टिप्पणी करके उनकी धार्मिक भावनाएं आहत कीं। साथ ही  उन्होंने पाकिस्तानी मौलाना जवाद नकवी के भी भाषण का समर्थन किया। नकवी ने कई बार भारत के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयान दिया है। सीनियर इंस्पेक्टर सुभाष बोराटे के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153(ए)(बी) के साथ 295 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।           
 

Created On :   2 Nov 2022 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story