पंचनामें से जुड़े गवाह के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज की एफआईआर

Police registers an FIR for fraud against the witness related to Cruise Drugs Party
पंचनामें से जुड़े गवाह के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज की एफआईआर
क्रूज ड्रग्स पार्टी पंचनामें से जुड़े गवाह के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज की एफआईआर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी रेड मामले में पंचनामें से जुड़े गवाह किरण गोसावी के खिलाफ पालघर पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। दो युवकों की शिकायत पर केलवे सागरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके अलावा पुणे पुलिस ने पहले से दर्ज इसी तरह के मामले में गोसावी की सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गोसावी के खिलाफ उत्कर्ष तरे और आदर्श किणी नाम के युवकों ने शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि गोसावी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का वादा कर उनसे डेढ़ लाख रुपए ले लिए। नई मुंबई में स्थित केपी इंटरप्राइजेज के जरिए युवकों को टिकट और वीजा भी दिया गया था लेकिन कोच्चिन हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद युवकों को पता चला कि टिकट और वीजा फर्जी है। दोनों युवकों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आर्यन खान के साथ गोसावी की सेल्फी सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर देखने के बाद युवकों ने उसे पहचान लिया। उधर राकांपा प्रवक्ता और राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने गोसावी की एनसीबी ऑफिस में मौजूदगी और आर्यन के साथ सेल्फी लेने पर सवाल उठाए है। एनसीबी ने मामले में सफाई देते हुए गोसावी को स्वतंत्र गवाह बताया लेकिन मामले में लगातार बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने गोसावी के खिलाफ आखिरकार एफआईआर दर्ज कर लिया। गोसावी का बचपन पालघर के मनोर में ही बीता है लेकिन बाद में वह नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी के कई आरोपों में घिर गया।     

साथी महिला को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाघड़ी के मामले में पुणे पुलिस ने किरण गोसावी की महिला साथी शेरबानो कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस गोसावी के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है जिससे वह देश छोड़कर नहीं भाग सके। पुलिस उसे भी तलाश कर रही है। पुणे के रहने वाले चिन्मय देशमुख नाम के युवक ने गोसावी के खिलाफ 2018 में धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत की थी। उसके मुताबिक किरण गोसावी और शेरबानो कुराशी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने के नाम पर उसे 3 लाख रुपये का चूना लगाया था। 2018 में उनके खिलाफ पुणे के फरसखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में पुणे पुलिस ने शेरबानो कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। महिला को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 
 

Created On :   18 Oct 2021 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story