- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस रिलेक्स - सशस्त्र बलों की...
पुलिस रिलेक्स - सशस्त्र बलों की चुस्ती से शांतिपूर्ण बीत गया 6 दिसम्बर
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अयोध्या में राममंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद को लेकर 6 दिसम्बर को जारी रेड अलर्ट के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात घटिज नहीं हुई और आधी रात के बाद पुलिस रिलेक्स मोड में आ गई। इंसास एवं एके 47 राइफलों के साथ पुलिस फोर्स ने गुरुवार की रात से ही मोर्चा सँभाल लिया था। शुक्रवार सुबह एक बार फिर अतिरिक्त फोर्स को फिक्स पिकेट एवं गश्त के लिए रवाना किया गया। संवेदनशील धार्मिक स्थलों के साथ मुख्य स्थलों पर एक सैकड़ा पिकेट पर पूरे दिन शांति रही।
जुलूस एवं प्रदर्शन पर प्रतिबंध के कारण किसी भी इलाके से किसी ने भी प्रतिबंध तोडऩे की कोशिश नहीं की। करीब ढाई हजार लोगों का बल सुबह से ड्यूटी पर लगाया गया। इन लोगों को रवाना करने के दौरान एसपी अमित सिंह ने कहा कि सतर्कता से काम करें एवं किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों पर भी नजर रखने के निर्देश दिये गए।
हर जगह गश्त
कोतवाली, हनुमानताल, गोहलपुर, ओमती तथा अधारताल और केंट के अलावा रेलवे, एयरपोर्ट एवं बस स्टैण्ड आदि क्षेत्रों में भी अधिकारियों ने निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने तैनात बल से वहाँ पर समस्या के बारे में भी पूछा।
ड्यूटी के दौरान सिपाही शराब पिए मिला: सस्पेंड
इधर जब एसपी अमित सिंह फोर्स रवाना कर रहे थे उसी समय उन्होंने पूछा कि किसी को कोई समस्या तो नहीं है। एक सिपाही एमटी शाखा में कार्यरत विजय करोसिया दूर से ही बोला कि ड्यूटी अच्छे से करो तो इनाम नहीं मिलता है। इतना सुनते ही एसपी ने जब सिपाही को सामने बुलाया तो वह लडख़ड़ाते हुए सामने आया। जब उससे पूछा गया कि वह शराब पिए है तो उसका नशा और गहरा गया। उससे दो कदम चलकर दिखाने को कहा गया तो वह लडख़ड़ाने लगा। उसके बाद उन्होंने सिपाही विजय करोसिया को जमकर फटकार लगाई और मुलाहिजा कराने के बाद उसे सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिये। उसे भविष्य में वाहन चलाने का काम भी नहीं दिये जाने के लिए आरआई को निर्देश दिये।
Created On :   7 Dec 2019 1:09 PM IST