यूपी की सीमा से लगे इलाकों में सर्चिंग कर रही पुलिस, नवोदित गैंग है सक्रीय

Police searching in areas bordering UP, budding gang is active
यूपी की सीमा से लगे इलाकों में सर्चिंग कर रही पुलिस, नवोदित गैंग है सक्रीय
यूपी की सीमा से लगे इलाकों में सर्चिंग कर रही पुलिस, नवोदित गैंग है सक्रीय



डिजिटल डेस्क सतना। जिले के तराई अंचल में नवोदित गिरोह की धमक से पुलिस सतर्क हो गई है। स्थानीय ग्रामीणों और मुखबिरों से मिली खबरों को देखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने उत्तरप्रदेश की सीमा से लगते इलाके में सर्चिंग तेज करने के निर्देश दे दिए  हैं, जिसके तहत मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह ने शनिवार को दल-बल के साथ जंगल का रुख कर लिया और पैदल मार्च करते हुए बटोही, सती अनुसुइया, अमरावती, भंवरा और चंद्रलोक इलाके की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया है और डकैतों के संभावित ठिकानों से लेकर आने-जाने के गुप्त रास्तों को चिन्हित करने का प्रयास किया।
चरवाहों और किसानों से संवाद-
पुलिस टीम ने सर्चिंग के दौरान ही जंगल में आने-जाने वाले चरवाहों और किसानों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया तो बदमाशों के दबाव में न आने की समझाइश देकर कोई भी संदिग्ध गतिविधि पता चलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही। थाना प्रभारी ने फोन नम्बरों का भी आदान-प्रदान किया, ताकि सम्पर्क करने में दिक्कत न हो।
सम्पत गिरोह की है मूवमेंट-
लगभग दो माह पूर्व उत्तरप्रदेश के बहिलपुरवा थाना अंतर्गत रुकमा गांव में एक युवक को गोली मारने और दूसरे की बेदम पिटाई कर सुर्खियों में आए डकैत सम्पत कोल ने तराई में हलचल बढ़ा दी है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सम्पत कोल गिरोह के थरपहाड़, कोटरिया जंगल, मुरम खदान, पटनी, टाठी घाट और सोता के जंगल समेत बहिलपुरवा क्षेत्र के ददरी, लखनपुर, सरसिन बगिया और अमरावती में घूमने की सूचनाएं मिल रही थीं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गैंग के मेम्बरों के साथ आधुनिक असलहों का इंतजाम करने के लिए सजातीय मददगारों के अलावा राजनैतिक रसूखदारों से भी सम्पर्क साध रहा है तो पूर्व के डकैतों की तरह ठेकेदारों, व्यापारियों और सरपंच-सचिवों को धमकाकर चौथ वसूली के जरिए आमदनी बढ़ाने में जुट गया है। हाल-फिलहाल गैंग में तीन नए बदमाशों के शामिल होने की खबर है, जिससे अब सदस्य संख्या 6 हो गई है तो कुछ नए हथियार भी मिलने से गिरोह और खतरनाक हो गया है।

Created On :   3 Jan 2021 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story