- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेत माफिया पर कसा जा रहा शिकंजा
रेत माफिया पर कसा जा रहा शिकंजा
डिजिटल डेस्क सिवनी । पुलिस ने यहां रेत माफिया पर शिकंजा कसते हुए 35 डंपर डंप की हुई रेत व एक पोकलेन मशीन जब्त की है। इसके साथ ही आरोपियों पर प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत उत्खनन पर बरघाट पुलिस की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध उत्खनन की गतिविधियों पर नियंत्रण व वैधानिक कार्रवाई करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.के मरावी , समस्त अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) व समस्त थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खामी में रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है। उक्त सूचना की प्राप्ति पर एसडीओपी बरघाट शशिकांत सरयाम एवं थाना प्रभारी बरघाट द्वारा पुलिस व राजस्व अमले की संयुक्त टीम का गठन कर कार्रवाई हेतु मुखबिर के बताए स्थान ग्राम खामी में दबिश हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेड की गई जिसमें पुलिस को ग्राम खामी के शासकीय दशहरा बर्रा मैदान में लगभग 35 डम्पर डंप रेत एवं एक पोकलेन मशीन क्र . जीएच 05 एसी 4488 तथा खामी की हिरीं नदी के किनारे छपारा घाट में शासकीय भूमि पर रखी 10 डम्पर डंप अवैध रेत प्राप्त हुई । टीम द्वारा अवैध रेत एवं पोकलेन मशीन को विधिवत जप्त कर थाना बरघाट में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र . 401/2021 धारा 379,447 भादवि एवं धारा 21 खान एवं खनिज एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जब्त संपत्ति : - 1. 35 डंपर डंप की गई रेत कीमती 07 लाख रुपये । 2. एक पोकलेन मशीन कीमती 35 लाख रुपये । कुल मशरुका : - 42,00,000 / -रुपये ( बयालीस लाख रुपये ) । सराहनीय कार्य : - एसडीओपी बरघाट श्री शशिकांत सरयाम , थाना प्रभारी बरघाट निरी प्रवीण धुर्वे , राजस्व अमले से तहसीलदार बरघाट , सउनि चौधरी , आर मुकेश एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
Created On :   10 Aug 2021 3:08 PM IST