- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेत्री चितले के घर से...
अभिनेत्री चितले के घर से इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त
डि़जिटल डेस्क, मुंबई। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की टीम सोमवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार के बारे में सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार अभिनेत्री केतकी चितले के नई मुंबई के कलंबोली स्थित घर पहुंची। पुलिस ने चितले के घर से उनका लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्डडिस्क और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए। पुलिस को शक है कि एक साजिश के तहत पवार को बदनाम करने के लिए चितले ने यह पोस्ट फेसबुक के जरिए साझा की थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चिलते ने जो पोस्ट साझा की है वह नई नहीं है बल्कि साल 18 जनवरी 2018 को यह पोस्ट वायरल करने की कोशिश की गई थी लेकिन उस समय चुनिंदा ह्वाट्सएप ग्रुप और कुछ लोगों तक ही यह पोस्ट सीमित रही। इसके बाद साल 2020 में भी यही पोस्ट वायरल की गई लेकिन उस समय भी पोस्ट ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंची और किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस को शक है कि पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ही अभिनेत्री चितले का सहारा लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या चितले ने किसी और के इशारे पर यह पोस्ट साझा की थी। बता दें कि रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान चितले ने कहा था कि उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है और वे अपना पोस्ट डिलीट नहीं करेंगी। चितले के खिलाफ राज्य के कई पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। ठाणे पुलिस के बाद पुणे पुलिस उन्हें हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है।
भाजपा नेता को थप्पड़ मारने के आरोप में एनसी
राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में राकांपा नेताओं ने भाजपा नेता विनायक अंबेकर को थप्पड़ मारा था। इस मामले में पुणे पुलिस ने राकांपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया है। अंबेकर ने शनिवार को मामले में पुलिस से शिकायत की थी। वहीं आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप में अंबेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Created On :   16 May 2022 9:42 PM IST