नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस ने बांटे चॉकलेट और गुलाब

Police shows gandhigiri on breaking traffic rules in satna
नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस ने बांटे चॉकलेट और गुलाब
नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस ने बांटे चॉकलेट और गुलाब

डिजिटल डेस्क सतना। यातायात नियमों का पालन करवाने एवं वाहन चालकों को जागरुक करने ट्रैफिक पुलिस ने नई तरकीब निकाली है। बुधवार को यातायात निरीक्षक अशोक सिंह एवं उनके स्टॉफ ने शहर के सेमरिया चौक, सर्किट हाउस चौक, सिविल लाइन एवं बाजार क्षेत्र में वाहन चालकों को गुलाब का फूल और चॉकलेट बांटे। यूं तो यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को अभी तक जुर्माना ही भरना पड़ता था। लेकिन बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन न करने पर चालान करने की बजाए गुलाब का फूल दिया, वहीं जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते दिखे, उन्हें ट्रैफिक पुलिस ने चॉकलेट भेंट की। इस कार्यवाही के दौरान सूबेदार संदीप दीक्षित, मंजू वर्मा सहित ट्रैफिक पुलिस का स्टॉफ शामिल रहा। 

15 मई तक बनेगा ग्रीन कार्ड 
यातायात निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि आज से 15 मई तक विभिन्न श्रेणी के वाहनों का ग्रीन कार्ड बनाया जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि ड्राइविंग लायसेंस, गाड़ी का बीमा और रजिस्टे्रशन जैसे जरूरी दस्तावेज की छायाप्रति देकर वाहन चालक ग्रीनकार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रीनकार्ड बनवाने के लिए वाहन चालक सेमरिया चौक स्थित यातायात चौक, सिविल लाइन तिराहे पर स्थित चौकी और यातायात थाने से फार्म भरने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। 

सडक़ हादसे में अतिथि शिक्षक घायल- 
उचेहरा थाना अंतर्गत सडक़ दुर्घटना में अतिथि शिक्षक घायल हो गया। आनन-फानन उसे रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में भी हालत में सुधार नहीं होने पर शिक्षक को जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक विनोद सिंह पिता हूला सिंह 40 वर्ष निवासी नादों रामनगर जो कि कुंदरी गांव की विद्यालय में अतिथि शिक्षक है। बुधवार को स्कूल के काम से विनोद ब्लॉक कार्यालय रामनगर जा रहा था। तभी अज्ञात ट्रक के चालक ने पीछे से बाइक को ठोकर मार दिया था।  वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है। 

 

Created On :   26 April 2018 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story