पांच लाख के इनामी बबुली कोल को दबोचने जंगल-जंगल पुलिस की सर्चिंग

police start Searching in search of Dacoit Bubuli Cole in jungle
पांच लाख के इनामी बबुली कोल को दबोचने जंगल-जंगल पुलिस की सर्चिंग
पांच लाख के इनामी बबुली कोल को दबोचने जंगल-जंगल पुलिस की सर्चिंग

  डिजिटल डेस्क सतना। तराई में डकैतों की गतिविधियों के बढऩे की खबर ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। एक तरफ गोलियों के जख्म से उबर कर खोई पकड़ हासिल करने के इरादे से जंगल में कूदे 5 लाख 30 हजार के इनामी गैंग लीडर बबुली कोल का खतरा मंडरा रहा है तो सवा लाख का इनामी गौरी यादव सरकारी कामों में कमीशन के लिए ठेकेदारों पर दबाव बना रहा है। वहीं जेल में बंद सरगना गोप्पा यादव का भांजा रजवा अपने गिरोह के साथ पड़ोसी जिले रीवा के डभौरा, पनवार थाना क्षेत्रों से एक के बाद एक अपहरण की वारदात कर पुलिस की नाक में दम कर चुका है। हाल ही में उसने दो लोगों को अगवा कर लाखों की फिरौती मांगी है। पुलिस इन सभी से निपटने की योजना पर काम कर रही थी कि मुखबिरों ने खबर पहुंचाई की मुठभेड़ में मार गिराए गए 30 हजार के इनामी डकैत ललित पटेल के भाई कुकुरखवा ने जमानत पर जेल से बाहर आते ही नए सिरे से गिरोह खड़ा करने की कोशिश प्रारंभ कर दी है। उसने कोल्हुआ जंगल में अपने कुछ विश्वस्त लोगों के साथ बीते दिनों चर्चा भी की थी, हालांकि पुलिस के अधिकारी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। फिर भी जंगल में तैयारियों को देखते हुए सूत्रों की जानकारी को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता।
पुलिस ने लगाई ताकत
मुखबिरों से हासिल सूचनाओं के बाद पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर ने एसएएफ की टुकड़ी को जंगल में उतारने के साथ ही नयागांव, बरौंधा, मझगवां, धारकुंडी, सभापुर व सिंहपुर थाना प्रभारियों को नियमित रूप से सर्चिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सूचना तंत्र को सक्रिय रखने की बात भी कही है जिसके तहत मंगलवार को मझगवां टीआई खेम सिंह ने अपनी टीम के साथ बरूआ से लेकर कोलान, त्रिवेणी जंगल, मटिया चुआ तक मैराथन सर्चिंग करते हुए डकैतों के आने-जाने के रास्तों, छिपने के अड्डों, जल स्त्रोतों को चिन्हित किया। साथ ही आदिवासियों को पुलिस का साथ देने के लिए तैयार कर सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया।

 

Created On :   20 Dec 2017 1:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story