शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले रोके पुलिस, पुलिस महानिदेशक से मिले उद्धव गुट के नेता 

Police stopped attacks on Shiv Sena workers, leaders of Uddhav faction met Director General of Police
शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले रोके पुलिस, पुलिस महानिदेशक से मिले उद्धव गुट के नेता 
अपील शिवसेना कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले रोके पुलिस, पुलिस महानिदेशक से मिले उद्धव गुट के नेता 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के उद्धव ठाकरे समर्थक और एकनाथ शिंदे समर्थक कार्यकर्ताओं और नेताओं में लगातार भिड़ंत हो रही है। इसी के चलते गुरूवार को शिवसेना नेताओं ने राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ से मुलाकात कर उद्धव ठाकरे समर्थकों पर हो रहे हमलों के मामलों में कार्रवाई की मांग की। शिवसेना नेता डॉ नीलम गोर्हे, सांसद विनायक राऊत, अरविंद सावंत, विधायक अजय चौधरी, सचिन अहिर, मनीषा कायंदे और प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। शिवसेना नेताओं ने डीजीपी सेठ से मांग की कि शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले रोकने के लिए कदम उठाए जाएं और हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ऐसा नहीं होने पर हालात खराब हो सकते हैं। खासकर पुणे में हुई घटना को लेकर शिवसेना नेताओं ने शिकायत की और रिपोर्ट तैयार किए जाने की मांग की। 

 

Created On :   4 Aug 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story