अपराधियों पर लगाम कसने में सफल रही पुलिस - ग्राफ नीेचे आया

Police succeeded in curbing criminals - Graf came down
अपराधियों पर लगाम कसने में सफल रही पुलिस - ग्राफ नीेचे आया
अपराधियों पर लगाम कसने में सफल रही पुलिस - ग्राफ नीेचे आया

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । बीतते वर्ष 2019 जबलपुर पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा रहा। पुलिस व्यवस्था में कसावट के चलते जहाँ इस 1 जनवरी से 15 दिसम्बर तक अपराधों के जो आँकड़े सामने आये हैं उसमें संगीन अपराधों में कमी आई है और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए तबाड़तोड़ कार्रवाई की गयी। साल के अंत में जरूर पुलिस पत्थरबाजों से घिरी और मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिसके चलते कुछ अधिकारियों को बतौर सजा मुख्यालय अटैच किया गया।  
बीते वर्ष में 15 दिसम्बर तक अपराधों के जो आँकड़े जारी किए गये हैं उसके मुताबिक हत्या की वारदातें पिछले वर्ष की तुलना में कुछ ज्यादा हुईं, तो हत्या के प्रयास के 105 मामले दर्ज किए गये जो कि गत वर्ष की तुलना में 25 कम थे। इसी प्रकार पिछले वर्ष जहाँ डकैती की दो घटनाएँ हुई थीं, इस साल 1 वारदात हुई। लूट की घटनाएँ 110 से घटकर 78 हुईं तो चोरी की वारदातें 541 के मुकाबले 396 दर्ज की गयीं। साधारणत: चोरी की घटनाएँ भी पिछले वर्ष की तुला में 50 कम हुईं और वाहन चोरी की वारदातों का आँकड़ा भी कम रहा। पिछले वर्ष जहाँ वाहन चोरी की 775 वारदातें हुई थीं, इस वर्ष 505 वाहन चोरी के प्रकरण दर्ज किए गये हैं। 
माफिया में पुलिस का खौफ 
पुलिस द्वारा सकारात्मक कार्रवाई के फलस्वरूप अवैध हथियार, मादक पदार्थों, सट्टा जुआ, अवैध शराब, विस्फोटक पदार्थ व अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ बरती गयी सख्ती और धरपकड़ की कार्रवाई पिछले वर्ष की तुलना में काफी अधिक रही। इनके अलावा संगठित अपराधों के विरुद्ध पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की रणनीति बनाई जा रही है, जिससे उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले साल में शांति का वातावरण बनेगा। 
सड़क हादसों में कमी आई 
वर्ष 2018 की अपेक्षा वर्ष 2019 में सड़क हादसों में 3.8 फीसदी की कमी रही और हादसों में मरने वालों की संख्या भी 1.1 फीसदी कम रही। इसी तरह सम्पत्ति संबंधी अपराधों में डकैती, लूट, गृहभेदन, साधारण चोरी, वाहन चोरी, पशु चोरी में वर्ष 2018 में जहाँ बरामदगी का प्रतिशत 37 था जो कि वर्ष 2019 में 48 प्रतिशत रहा है।
 

Created On :   31 Dec 2019 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story