तीनों आरोपियों को पुलिस ने घेरबंदी कर चंद घंटों में पकड़ा

Police surrounded the three accused and caught them in a few hours
 तीनों आरोपियों को पुलिस ने घेरबंदी कर चंद घंटों में पकड़ा
आटो चालक युवक पर प्राणघातक हमला  तीनों आरोपियों को पुलिस ने घेरबंदी कर चंद घंटों में पकड़ा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पिछली रात यहां एक आटो चालक पर प्राणघातक हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर उन्हें जेल भेज दिया । इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि थाना लार्डगंज अंतर्गत पिछली रात्रि में रानीताल पैट्रोलपंप के पास मारपीट होने एवं घायल को उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले जाये जाने की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक  कोतवाली श्री दीपक मिश्रा एवं थाना प्रभारी लार्डगंज श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव हमराह स्टाफ को लेकर मेडिकल कॉलेज  पहुंचे जहॉ  उपचारार्थ भर्ती  घायल रोहित ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी गेट नम्बर 01 के सामने रानीताल ने बताया कि वह आटो चलाता है एवं रात्रि में रानीताल क्षेत्र में कही भी सो जाता है। आज रात में रानीताल पेट्रोल पंप के पास सो रहा था तभी हेमन्त माली एवं उसका भाई बंटू माली तथा हैप्पी माली आये, हेमन्त और बन्टू हाथ मे लोहे का पाइप लिए थे जो बिना किसी कारण के गालीगलौज करने लगे मना करने पर  जान से मारने की नियत से हेमन्त माली और बन्टू माली ने लोहे के पाइप से मारपीट किये एवं हैप्पी माली ने हाथ घूसो से मारपीट की  जिससे उसके  पैर, सिर मे व पसली मे चोट आ गयी तथा पैर की हड्डी टूट गयी है, शोर सुनकर  आसपास के लोगो का इक_ा होते देखकर तीनो   जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।  रिपोर्ट पर थाना लार्डगंज में अपराध पंजीबद्ध किया कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश कर आरोपी 1.बंटू उर्फ पंकज पटैल पिता मदनलाल पटैल उम्र 23 वर्ष निवासी  कालीमठ आमनपुर थाना मदनमहल, 2-हेमंत पटैल पिता मदन पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी  कालीमठ आमनपुर थाना मदनमहल, 3-निकेत उर्फ हैप्पी पटैल पिता नरेन्द्र पटैल उम्र 20 वर्ष निवासी  श्याम नगर कालोनी गौतम मढिया के पास थाना गढा को अभिरक्षा में लेते हुये घटना में प्रयुक्त लोहे के पाईप जप्त किये गये है। तीनो आरोपीगण आपराधिक प्रवृत्ति के हैं ।

Created On :   21 Aug 2021 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story