- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीबी की सक्रियता से हरकत में आई...
एनसीबी की सक्रियता से हरकत में आई पुलिस, बरामद किया तीन गुना ज्यादा ड्रग्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर में ड्रग्स के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की लगातार कार्रवाई के बाद मुंबई पुलिस भी अब हरकत में दिख रही है। पिछले साल के मुकाबले इस साल के पहले नौ महीनों में ही मुंबई पुलिस तीन गुना से ज्यादा ड्रग्स बरामद कर चुकी है। साल 2021 में मुंबई पुलिस ने ड्रग्स से जुड़े 4186 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3782 किलो ड्रग्स बरामद की है जिसकी कीमत करीब 66 करोड़ रुपए है जबकि साल 2020 में मुंबई पुलिस ने 3510 मामलों में 1111 किलो ड्रग्स बरामद किया था। बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 29 लाख रुपए थी। साल 2020 में ज्यादातर समय कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन था। ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई पर इसका भी असर पड़ा था। इसके चलते भी मामलों में काफी कमी आई थी क्योंकि साल 2019 में मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के 12418 मामलों में कार्रवाई करते हुए 13242 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस दौरान 1246 किलो ड्रग्स बरामद की गई थी जिसकी कीमत 69 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई साल 2018 में की थी जब 1016 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की गई थी। हालांकि आंकड़ा इतना बड़ा इसलिए है क्योंकि इस साल दिसंबर महीने में एंटी नार्कोटिक्स सेल ने 100 किलो से ज्यादा फेंटानाइल पकड़ा था जिसकी कीमत एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा थी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में ड्रग्स के खिलाफ जो कार्रवाई शुरू की उसके बाद मुंबई पुलिस और एएनसी पर भी कार्रवाई को लेकर दवाब बढ़ा और वह भी नशे के कारोबार के खिलाफ ज्यादा सक्रिय नजर आने लगी।
एएनसी की कार्रवाई सात गुना बढ़ी
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली द्वारा हासिल जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल ने साल 2019 के मुकाबले साल 2021 में अब तक 7 ज्यादा मामलों में कार्रवाई की है। साल 2019 में एएनसी ने 25 करोड़ रुपए कीमत की 394 किलो ड्रग्स बरामद की थी जिसमें 103 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस साल 20 अक्टूबर तक एएनसी करीब 2593 किलो ड्रग्स बरामद कर चुकी है जिसकी कीमत 83 करोड़ रुपए है। ड्रग्स मामले में एएनसी इस साल 137 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
दत्ता नलावडे, डीसीपी, एएनसी के मुताबिक महानगर में फैले ड्रग्स के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) रणनीति बनाकर काम कर रही है और बड़े ड्रग सप्लायरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसीलिए इस साल कार्रवाई की संख्या और पकड़ी गई ड्रग्स की मात्रा ज्यादा है।’
ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई ने फिर पकड़ी रफ्तार
साल मामले गिरफ्तारी मात्रा (किलो) कीमत
2021 (सितंबर) 4186 4478 3782 659731797
2020 3510 3787 1111 288378669
2019 12418 13242 1246 691985137
2018 10006 10348 1358 10163256045
Created On :   3 Nov 2021 8:39 PM IST