- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोड रेड पुलिस टीम ने शोहदों की ली...
कोड रेड पुलिस टीम ने शोहदों की ली खबर ,पकड़कर जेल में डाला

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। इंद्रा मार्केट से सिविल लाइन चौराहे के बीच रोज युवती का पीछा कर उस पर अश्लील कमेंट्स करने तथा उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले एक शोहदे को कोड रेड ने दबोच लिया है। सुबह के वक्त जैसे ही संतोष भारती नामक युवक, युवती का पीछा करते हुए इलाहाबाद बैंक चौक तक आया तभी कोड रेड ने उसे दबोच लिया। पुलिस के कब्जे में आते ही संतोष की घिग्गी बंध गई और वह कहने लगा कि अब कभी किसी का पीछा नहीं करेगा। इस मामले में कोड रेड प्रभारी अरुणा वाहने ने जानकारी दी है कि युवती ने काम पर जाते वक्त एक युवक द्वारा इंद्रा मार्केट से पीछा किये जाने तथा अश्लील कमेंट्स करने की शिकायत की थी। परेशान युवती जब सुबह साढ़े 9 बजे इंद्रा मार्केट से निकली तो युवक उसका पीछा करता हुआ सिविल लाइन चौक पहुँच गया और युवती से मोबाइल नम्बर देने की माँग करने लगा। उसी समय मीना तांडेकर, मीरा तिवारी, मनोहर सिंह तथा उज्ज्वल यादव की टीम जो कि शोहदे की ताक में थी उसको दबोच लिया।
सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया
पकड़ा गया शोहदा संतोष भारती यूपी का रहने वाला है। वह यहाँ पर इंद्रा मार्केट में मनमोहन होटल में काम करता है। उसे कोड रेड ने सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
कोचिंग जाती लड़की का पीछा करते पकड़ा गया
ग्रीन सिटी में कोचिंग जाने वाली एक लड़की का रोज पीछा कर उसे परेशान करने वाले शोहदे को पुलिस ने दबोच लिया। श्रीकांत यादव नामक युवक पिछले कई दिनों से लड़की को परेशान कर रहा था। पीछा करने के साथ ही उस पर कॉमेण्ट्स करने वाला श्रीकांत यादव शुक्रवार को, जब लड़की कोचिंग के लिए जा रही थी, तभी पीछा करने लगा । लड़की की शिकायत पर पहले से घात लगाए बैठी कोड रेड की टीम ने उसे दबोच लिया। आरोपी श्रीकांत के पकड़े जाने के बाद लड़की ने राहत की साँस ली। उसका कहना था कि आरोपी को चेतावनी देने के बाद भी वह मान नहीं रहा था।
मंगलसूत्र छीनने वाले गिरफ्तार
तिलवारा पुलिस ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले 3 आरोपियों और उनके 1 वाहन चोर साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया िक 8 मई को तिलवारा थाने में ओल्ड शास्त्री नगर निवासी शिल्पा सिंह तीन बाइक सवारों ने मंगलसूत्र लूटा था। थाना प्रभारी सारिका पाण्डे के नेतृत्व में टीम ने जाँच पड़ताल शुरू की, तो गत दिवस सगड़ा मोड़ पर चैकिंग के दौरान बिना नम्बर की मोटर साइकिल पर सवार 3 लड़कों को पकड़ा गया, आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहे थे। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम अंकित रजक, गोलू यादव तथा महेश सोनी (काल्पनिक नाम) बताये। आरोपियों ने मई माह में महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने तथा अपने एक 17 वर्षीय किशोर साथी के साथ मिलकर गढ़ा एवं तिलवारा क्षेत्रों से 2 मोटर साइकिलें चोरी करने की वारदात स्वीकार की।
Created On :   3 Aug 2019 3:16 PM IST