- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- अश्लील वीडियो अपलोड करने पर चला...
अश्लील वीडियो अपलोड करने पर चला पुलिस का डंडा

डिजिटल डेस्क सतना। दुकान की आड़ में ग्राहकों के मोबाइल व मेमोरी कार्ड पर अश्लील वीडियो अपलोड कर मोटी कमाई करने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस कप्तान राजेश हिंगणकर के निर्देश पर अभियान छेड़ दिया गया है, जिसके तहत 23 से आगामी 30 अप्रैल तक छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को कई थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने संचालकों को गिरफ्तार कर लैपटॉप, कम्प्यूटर सेट, मोबाइल व पेन ड्राइव जब्त कर ली। आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 292 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
सिटी कोतवाली
टीआई डा. राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गौशाला चौक में स्टार मोबाइल शॉप पर दबिश देकर संचालक रोहित नागदेव पुत्र अमृतलाल 27 वर्ष निवासी डालीबाबा को गिरफ्तार कर एक लैपटॉप जब्त किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो लोड पाए गए। पूछतांछ में आरोपी ने ग्राहकों के मोबाइल व मेमोरी कार्ड में वीडियो अपलोड करने का जुर्म स्वीकार कर लिया है। इसी प्रकार भैंसा खाना में विकास मोबाइल शॉप के संचालक विकास जायसवाल पुत्र सीताराम 22 वर्ष निवासी भैंसाखाना को पकड़ लिया गया। उसकी दुकान से मोबाइल व एक पेन ड्राइव बरामद की गई जिसमें काफी संख्या में अश्लील वीडियो लोड थे।
अमरपाटन
अमरपाटन थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को सतना चौराहे पर संचालित गुप्ता मोबाइल शॉप में दबिश देकर आरोपी प्रमोद गुप्ता पुत्र प्रेमलाल 22 वर्ष निवासी जरमोहरा को गिरफ्तार कर एक पेन ड्राइव जब्त की गई जिसमें 57 पॉर्न वीडियो लोड थे। इसी प्रकार बंधन मोबाइल शॉप के संचालक आदित्य सोध्यिा पुत्र विनोद 20 वर्ष के कब्जे से 16 जीबी पेनड्राइव बरामद की गई जिसमें आधा सैकड़ा अश्लील वीडियो क्लिप मिले। वहीं एक अन्य मोबाइल दुकान में छापा मारकर सूरज कुमार रवि पुत्र श्याम किशोर 22 वर्ष निवासी रिगरा के कब्जे से पेनड्राइव जब्त की गई जिसमें 59 अश्लील वीडियो मिले।
मैहर
मैहर टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि सतना रोड मैहर निवासी सत्यप्रकाश चौरसिया की दुकान पर दबिश देकर मोबाइल, लैपटॉप में जब्त की गई जिनमें बड़ी संख्या में पोर्न वीडियो लोड थे। वहीं स्टेशन रोड पर छापा मारकर आरोपी सूरज शर्मा को पकड़ लिया गया, उसकी दुकान से मिले पेनड्राइव व मोबाइल में इसी तरह के वीडियो क्लिप लोड पाए गए।
सिंहपुर
छापामार कार्यवाही की कड़ी में सिंहपुर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी ने कस्बे में संचालित मोबाइल दुकान में दबिश देकर मेमोरी कार्ड व सीपीयू जब्त किया जिनमें सैकड़ों की संख्या अश्लील वीडियो लोड पाए गए। मौके से दुकान संचालक राजभान बागरी पुत्र रामचरण 27 वर्ष निवासी बडख़ेरा को गिरफ्तार कर लिया गया।
.jpeg)
Created On :   25 April 2018 2:25 PM IST