- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नकली इंजेक्शन बेचने वाले को गुजरात...
नकली इंजेक्शन बेचने वाले को गुजरात ले गई पुलिस - गुजरात में जब्त होने के बाद अधारताल पहुँची
डिजिटल डेेेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के लिए उपयोगी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों गुजरात में नकली इंजेक्शन बड़ी मात्रा में पकड़ाए जाने पर व जबलपुर के भी एक युवक का नाम सामने आने पर बीते दिवस गुजरात से आई एक टीम अधारताल क्षेत्र के उक्त आरोपी को अपने साथ ले गयी। जानकारों की मानें तो नकली इंजेक्शन में लिप्त लोगों से गुजरात की पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और इसी कड़ी में उन्होंने अधारताल में रहने वाले सपन जैन पिता राजेन्द्र जैन का नाम भी लिया था। इसके बाद गुजरात की पुलिस यहाँ पहुँची और उक्त आरोपी को अपने साथ लेकर आगे की जाँच के लिए गुजरात की ओर रवाना हो गयी। जानकारों का यह भी कहना है कि इस मामले की जैसे-जैसे जाँच होती जाएगी नए-नए नाम भी सामने आने की पूरी संभावना है।
इनका कहना है
गुजरात से पुलिस की टीम यहाँ आई थी और उन्होंने हमसे सहयोग भी माँगा था। इसके बाद उक्त टीम अधारताल क्षेत्र से एक युवक को आगे की जाँच के लिए लेकर रवाना हो गयी है।
शैलेष मिश्रा, टीआई अधारताल
Created On : 8 May 2021 9:16 AM