- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बढ़ते सड़क हादसों पर सतर्क हुई...
बढ़ते सड़क हादसों पर सतर्क हुई पुलिस: डंडा छोड़ गांधीगिरी का सहारा
डिजिटल डेस्क सिवनी। सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों को लेकर अब पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस अफसर अपने मैदानी अमले के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का काम करवा रहे हैं। स्थिति यह है कि न तो डंडे और न ही खाकी के खौफ से लोगों को धौंस दी जा रही है बल्कि गांधीगिरी का सहारा लेकर उन्हें समझाने का काम किया जा रहा है। हालांकि कहीं कहीं विषम स्थितियों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। नगर में पुलिस बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों को समझाइश दे रही है कि वह दूसरों के लिए नहीं, बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करें। जिससे उनका जीवन सुरक्षित रहेगा। हेलमेट के बिना वाहन चलाया तो सड़क हादसे में कभी भी आपका नंबर आ सकता है। इन सबको देखते हुए चालक अपने साथ हेलमेट लेकर चले।
कब कितने हादसे हुए
पुलिस थाना में दर्ज आंकड़ो के आधार पर जनवरी में 13 लोग सड़क हादसे में घायल हुए हैं, जबकि फरवरी माह में 8 की संख्या दर्ज की गई। इसी तरह मार्च के महीने में भी 8 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए। अप्रैल माह में 10 और मई के महीने में सबसे ज्यादा 14 लोग सड़क हादसों का शिकार हुए। जबकि जून में हादसों में कमी आई। इस माह में 11 लोग घायल हुए। जुलाई महीने में 9 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हुए। इसके अलावा अगस्त माह 13 लोगों के लिए भारी पड़ा।
बिना हेलमेट में गई जान
हेलमेट के बिना वाहन चलाने वाले वाहन चालकों या लापरवाह ड्राइवरों के कारण हर माह सड़क दुर्घटनाओं का लोग शिकार हो रहे हैं। इन हादसों में करीब 86 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि करीब 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें कुछ लोग ऐसे भी शामिल हैं जो हेलमेट का उपयोग नहीं करते थे, जिसके चलते उनकी जान गई है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि कोतवाली थाना में दर्ज सड़क हादसे बयां कर रहे हैं। लापरवाही से वाहन चलाने या ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं करने पर बीत आठ महीने में आठ लोग सड़क हादसे में मौत का शिकार हो गए। जनवरी में सड़क दुर्घटना में 1 की मौत हो गई। इसी तरह फरवरी में भी 1 की सड़क हादसे में जान चली गई। मार्च में 3 लोगों की, मई 1 और जुलाई के महीने में 2 अपनी जान गंवा बैठे।
इनका कहना है
हेलमेट के बिना सड़क हादसे में अक्सर सिर पर चोट आने के कारण लोग गंभीर हो जाते हैं। इसीलिए वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करना अनिवार्य है। इससे लोगों की सुरक्षा रहती है। साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाना ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसके लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
तरुण नायक पुलिस अधीक्षक सिवनी
Created On :   6 Oct 2017 1:00 PM IST