अजरबैजान में लापता हुए युवक को खोजने इंटरपोल की मदद लेगी पुलिस, घूमने गया था

Police will take the help of Interpol to find the missing youth in Azerbaijan, went for a walk
अजरबैजान में लापता हुए युवक को खोजने इंटरपोल की मदद लेगी पुलिस, घूमने गया था
मुंबई अजरबैजान में लापता हुए युवक को खोजने इंटरपोल की मदद लेगी पुलिस, घूमने गया था

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अकेले अजरबैजान घूमने के लिए निकले मुंबई के 28 वर्षीय युवक के परिजनों ने दक्षिण मुंबई के पुलिस स्टेशन में उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। अब पुलिस ने इस मामले को जांच के लिए इंटरपोल की मदद लेने का फैसला लिया है। महानगर की गामदेवी पुलिस की ओर से अब मामले से संबंधित दस्तावेज इंटरपोल से समन्वय स्थापित करनेवाली सिटी क्राइम ब्रांच युनिट को भेजे जा रहे हैं। लपता हुए युवक का नाम मणिकांत कोंडविट्टी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोडविट्टी 26 अप्रैल 2022 को दिल्ली से अजरबैजान के लिए रवान हुए थे और उसी दिन बाकू पहुंच गए थे। 12 मई से कोडविट्टी के परिवारवालों का उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। उनकी इंटरनेट कनेक्टिविटी भी पूरी तरह से बंद है। कोडविट्टी के पिता आयकर अधिकारी हैं और उनका परिवार दक्षिम मुंबई के पेडर रोड इलाके में रहता है। कोडविट्टी टेक महेंद्रा में फ्रेंच भाषा के विशेषज्ञ के रुप में काम करते हैं। कोडविट्टी इससे पहले थाइलैंड, वियतनाम, कंबोडिया, केनिया, रवांडा व नेपाल सहित कई अन्य देशों की यात्रा कर चुके हैं। कोविड के बाद कोडविट्टी पहली बार विदेश यात्रा पर निकले थे। कोड़विट्टी के भाई ने बताया कि उनके भाई के फोन में 12 मई से कोई इंटरनेट कनेक्टिविटी नजर नहीं आयी है। इसके अलावा जब उनके भाई ने 17 मई को अपनी उजबेकिस्तान की फ्लाइट नहीं पकड़ी तो वहां के भारतीय दूतावास ने इसकी जानकारी यहां के स्थानिय पुलिस स्टेशन को दी है। 

वहीं इस बारे में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्ताराम गिरापे ने बताया कि कोडविट्टी का फोन बंद हैं और हम कोडविट्टी का सीडीआर जुटाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं। इसके अलावा कोडविट्टी के दोस्तों से भी इस मामले को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही हमने कोडविट्टी का पासपोर्ट, उसकी तस्वीर व उसके पिता के बयान के साथ दूसरी जानकारी इंटरपोल को भेज रहे हैं। 
 

Created On :   28 May 2022 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story