- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में...
महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शिंदे की पुलिस दल से छुट्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में लंबे समय तक तैनात रहे पुलिसकर्मी जितेंद्र शिंदे को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है। आय को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मद्देनजर मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने हेड कांस्टेबल शिंदे के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए थे। प्राथमिक तौर पर गड़बड़ी के सबूत मिलने के बाद उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था। जांच पूरी होने के बाद शिंदे को बुधवार को अनिवार्य रूप से सेवानिवृत्त कर दिया गया है। शिंदे साल 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात थे। बता दें कि अमिताभ बच्चन को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है जिसके तहत उनके साथ दो पुलिसकर्मी तैनात रहते है। आरोप है कि अमिताभ की सुरक्षा में तैनाती के दौरान 47 वर्षीय शिंदे ने पत्नी के नाम पर एक सुरक्षा एजेंसी बना ली थी जिसके जरिए वे अमिताभ समेत कई सेलिब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया करा रहे थे। इससे वे हर महीने 12 लाख रुपए और सालाना करीब डेढ़ करोड़ की कमाई कर रहे थे जबकि नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारियों को दूसरी जगहों से कमाई की इजाजत नहीं होती। नियमों के तहत कोई पुलिसकर्मी एक जगह पर पांच साल से ज्यादा तैनात नहीं रह सकता लेकिन शिंदे अमिताभ की सुरक्षा में करीब छह साल रहे। इसकी जानकारी सामने आने के बाद शिंदे को सुरक्षा विभाग से तबादला कर उन्हें डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में भेज दिया गया था। विभागीय जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि शिंदे ने पुलिस विभाग से इजाजत लिए बिना चार बार विदेशी यात्राएं कीं और तीन बार घर खरीदा बेंचा।
Created On :   23 Dec 2022 8:21 PM IST