- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सुशांत मामले की जांच कर रहे...
सुशांत मामले की जांच कर रहे पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 381 पॉजिटिव
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की छानबीन कर रहे दो पुलिस इंसपेक्टरों समेत बांद्रा पुलिस स्टेशन के 9 अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस स्टेशन में 8 अगस्त को रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया था। जिसमे पांच पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद चार और पुलिसवालों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे तो उन्होंने भी संक्रमण की जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद इन चारों के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। पिछले कुछ दिनों से पुलिसवाले जिन लोगों से संपर्क में आए हैं, उन्हें भी क्वारेंटाईन होने की सलाह दी गई है।
वहीं राज्य में पुलिसवालों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 381 पुलिसवाले कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिस वालों की संख्या बढ़कर 11773 हो गई है। इनमें से 9416 पुलिसवाले बीमारी को मात दे चुके हैं जबकि 2233 अब भी कोरोना संक्रमित हैं। मंगलवार और बुधवार यानी दो दिन लगातार राज्य में 3-3 पुलिसवालों की मौत हुई, जिसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 124 पहुंच तक गई है। बुधवार को ताड़देव लोकल आर्म्स डिवीजन में तैनात कॉन्स्टेबल शंकर कदम (57), सांगली जिले के कुपवाड पुलिस स्टेशन में तैनात कॉन्स्टेबल प्रदीप पाटिल (34) और बुलढाणा शहर पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल गजानंद तायड़े (52) के भी कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने की पुष्टि हुई है।
Created On :   13 Aug 2020 6:51 PM IST