- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पूरी रात चली पुलिस की कॉम्बिंग...
पूरी रात चली पुलिस की कॉम्बिंग गश्त, दबोचे गए 5 सैकड़ा बदमाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बदमाशों की धरपकड़ के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में की गई कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पूरी रात सड़कों पर नजर आये। इस दौरान शहर व देहात क्षेत्र से करीब 5 सैकड़ा बदमाशों की धरपकड़ की गई। अभियान के दौरान 207 गैरम्यादी, 354 म्यादी वारंटी एवं अन्य धाराओं के तहत 11 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
सूत्रों के अनुसार डीजीपी द्वारा अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया था। इस निर्देश के परिपालन में एडीजीपी उमेश जोगा, डीआईजी आरआर सिंह परिहार व एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर शहर व देहात के सभी थाना क्षेत्रों में 3 से 4 टीमें बनाकर पुलिस अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक भ्रमण कर गुंडा-बदमाशों की धरपकड़ की। अभियान के दौरान एसपी बहुगुणा भी भ्रमण पर निकले और देर रात सड़कों पर घूमने वालों से पूछताछ की।
जोन के जिलों में भी हुई कॉम्बिंग गश्त
उधर एडीजीपी उमेश जोगा ने कहा कि जनता में सुरक्षा की भावना जागृत करने के िलए जोन में आने वाले सभी जिलों में कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान कटनी में 2 सौ वारंटी, छिंदवाड़ा में 330, सिवनी में 86, नरसिंहपुर में 86 वारंटी व अन्य मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ की गई।
Created On :   11 Dec 2022 10:53 PM IST