- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गुलाबी ठंड में गरमाने लगा राजनीतिक...
गुलाबी ठंड में गरमाने लगा राजनीतिक माहौल, ग्रापं और नप चुनाव की तैयारी में जुटे नेता
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले की कुल 348 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम हाल ही में घोषित किया गया है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही सभी गांवों में गुलाबी ठंड में राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है। यहां बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव के तुरंत बाद ही नगर परिषद के चुनाव होने की संभावना है एवं वर्ष 2024 में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी होने है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए सांसद, विधायक इन चुनावों में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों में अपने समर्थकों को चुनाव लड़ाने एवं उन्हें जिताने में दिलचस्पी ले रहे हंै। उल्लेखनीय है कि गोंदिया जिले में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ही ग्रामीण क्षेत्र तक पकड़ बनाए हुए हैं एवं तीनों ही पार्टियों के जिले में एक-एक विधायक है। गोंदिया में पिछले विधानसभा चुनाव में विनाेद अग्रवाल ने निर्दलीय के रूप में जीत हासिल कर एक नया इतिहास बना दिया था एवं बाद में उन्होंने अपनी स्वयं की जनता की पार्टी भी बना ली है। भविष्य में राजनीतिक समीकरण कैसे बनेंगे-बिगडेंगे? फिलहाल इस विषय में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। लेकिन सभी दलों के विधायकों एवं नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों पर अपने समर्थकों को चुनकर लाने के लिए प्रचार में जुट गए हैं। इधर, शासन द्वारा पिछले कुछ वर्षों से ग्राम पंचायतों को अलग वित्त आयोगों के माध्यम से विकास कार्यों के लिए बड़ी मात्रा में निधि उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत पदाधिकारियों एवं ग्रामसभा के अधिकार बढ़ने के कारण अब स्थानीय नेता जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव लड़कर सदस्य बनने की बजाए ग्राम पंचायत में सरपंच बनना बेहतर समझते है और अब तो सरपंच पद का चुनाव सीधे जनता द्वारा ही किया जाना है। जिसके कारण इस चुनाव में इच्छुक उम्मीदवारों की दिलचस्पी और बढ़ गई हंै। क्योकि सरपंच पद के उम्मीदवार को अब अपना पद हासिल करने के लिए सदस्यों पर निर्भर नहीं रहना होगा। क्योकी यहीं चुनाव आगे के चुनाव के लिए उनके िलए जमीन तैयार करेंगे और वे अपनी-अपनी पार्टियों में अपनी दावेदारी मजबूत कर सकेंगे। ऐसे में भाजपा की ओर से जिलाध्यक्ष केशवराव मानकर, विधायक विजय रहांगडाले, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी, कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष दिलीप बंसोड, विधायक सहषराम कोरोटे एवं अन्य पदाधिकारी, राकांपा की ओर से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर, गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में विधायक विनोद अग्रवाल एवं उनके संगठन के पदाधिकारी इन चुनावों में जीत के संकल्प के साथ आगामी चुनावों पर भी नजर रखते हुए सक्रिय दिखाई पड़ रहे है।
Created On :   15 Nov 2022 8:19 PM IST