बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे सियासी दल, पवार बोले - 16 हजार परिवारों की मदद करेगी एनसीपी, भाजपा युवा मोर्चा ने भेजी राहत सामग्री

Political parties coming forward to help the flood victims, Pawar said - NCP will help 16 thousand families
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे सियासी दल, पवार बोले - 16 हजार परिवारों की मदद करेगी एनसीपी, भाजपा युवा मोर्चा ने भेजी राहत सामग्री
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे सियासी दल, पवार बोले - 16 हजार परिवारों की मदद करेगी एनसीपी, भाजपा युवा मोर्चा ने भेजी राहत सामग्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) राज्य के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए ढाई करोड़ रुपए खर्च करेगी। राष्ट्रवादी वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से 16 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों को जरुरी सामान दिए जाएंगे। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पवार ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से करीब 20 हजार बर्तन किट के अलावा ढाई करोड़ रुपए के दूसरे जरुरी सामान बांटे जाएंगे। पवार ने कहा कि इस बाढ़ में करीब 16 हजार परिवारों को मदद की जरुरत है। इसमें रत्नागिरी के चिपलूण, खेड में पांच हजार, रायगढ जिले में 5 हजार, कोल्हापुर में 2 हजार, सांगली में 2 हजार, सिंधुदुर्ग में 500 परिवार, सतारा के 1 हजार परिवार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राकांपा की तरफ से 16 हजार लोगों को 20 हजार बर्तन सेट के अलावा जिनके घरों को नुकसान पहुंचा है, उन्हे 20 हजार बिस्तर, बेडशीट, चादर दिया जाएगा। एक लाख मास्क भी बांटे जाएंगे। पार्टी के डाक्टर सेल की तरफ से 250 डाक्टरों की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिनों में ये चीजें वितरित कर दी जाएंगी। 

बाढ़ प्रभावित इलाके के दौरे से बचे नेता

राकांपा अध्यक्ष पवार ने कहा कि नेताओं के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने से राहत कार्य में लगे लोगों पर अनावश्यक बोझ बढ़ेगा, इस लिए नेता बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने से बचें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता का दौरा प्रभावितों को ढाढ़स बंधाने के लिए उपयुक्त हैं पर अन्य लोगों को दौरा करने से बचना चाहिए। इस दौरान उन्होंने लातूर भूकंप की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि उस वक्त तत्कालिन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करना चाहते थे लेकिन मैंने उनसे निवेदन किया कि वे 10 दिनों बाद आए, क्योंकि आप के आने से पूरी मशीनरी को आप के दौरे की तैयारी में लगना पड़ेगा इससे राहत कार्य प्रभावित होगा। पवार ने बताया कि मेरी बात मानते हुए राव 10 दिनों बाद लातूर आए थे। इस लिए मैंने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना टाला है।  

Created On :   27 July 2021 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story