- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हवाई अड्डे के उद्धाटन को लेकर श्रेय...
हवाई अड्डे के उद्धाटन को लेकर श्रेय लेने की होड़
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सिंधुदुर्ग जिले के चिपि हवाई अड्डे के उद्धाटन को लेकर भाजपा और शिवेसना को श्रेयवाद की लड़ाई शुरू हो गई है। बुधवार को प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 9 अक्टूबर को हवाई अड्डे के उद्धाटन के मौके पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केंद्र नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आएंगे। इसके पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा था कि हवाई अड्डे के उद्धाटन के लिए मुख्यमंत्री का मौजूद रहना जरूरी नहीं है। राणे के इस बयान पलटवार करते हुए देसाई ने कहा कि चिपि हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार के एमआईडीसी ने भूमिअधिग्रहण किया था।
प्रदेश का उद्योग विभाग इस परियोजना का यजमान है। देसाई ने कहा कि मेरे पास राणे को उद्धाटन समारोह में आमंत्रित करने का अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है। वहीं शिवसेना सांसद विनायक राऊत ने कहा कि मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने के संबंध में राणे बोलने वाले कौन हैं? राऊत ने कहा कि राणे हवाई अड्डे के उद्धाटन का श्रेय नहीं ले सकते हैं। दूसरी ओर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हवाई अड्डे की परियोजना के लिए केंद्रीय मंत्री राणे के योगदान को कोई नकार नहीं सकता है।
Created On :   8 Sept 2021 9:54 PM IST