- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पालघर जिला परिषद चुनाव के लिए 7...
पालघर जिला परिषद चुनाव के लिए 7 जनवरी को मतदान, 57 सीटों के लिए डाले डाएंगे वोट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पालघर जिला परिषद व उसके अंतर्गत आने वाली 8 पंचायत समितियों के चुनाव के लिए 7 जनवरी को मतदान होगा। मतदाता सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक वोट डाल सकेंगे। चुनाव परिणाम 8 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त यू. पी. एस. मदान ने यह जानकारी दी। मदान ने बताया कि चुनाव क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। पालघर जिला परिषद की कुल 57 सीटों के लिए चुनाव होगा। इसमें से 29 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वहीं 8 पंचायत समितियों के 114 सीटों के लिए चुनाव होगा। इसमें से 57 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। पालघर जिला अंतर्गत आने वाली तलासरी, डहाणु, विक्रमगड, जव्हार, मोखाडा, वाडा, पालघर और वसई इन आठ पंचायत समितियों के चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार पालघर जिला परिषद चुनाव के लिए 18 से 23 दिसंबर के बीच उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 22 दिसंबर को छुट्टी का दिन होने के कारण पर्चा दाखिल नहीं किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच 24 दिसंबर को होगी। अपील न होने पर उम्मीदवार 30 दिसंबर तक नामांकन वापस ले सकेंगे। अपील होने पर 1 जनवरी 2020 तक पर्चा वापस लिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि पालघर के साथ नागपुर, अकोला, वाशिम, धुलिया और नंदूरबार जिला परिषद के चुनाव के लिए भी 7 जनवरी हो वोटिंग होगी।
Created On :   17 Dec 2019 6:37 PM IST