कन्हान-पिंपरी (नागपुर) और गडचांदूर (चंद्रपुर) नगरपरिषद के लिए 9 जनवरी को मतदान

Polling on January 9 for Kanhan-Pimpri and Gadchandur municipal councils
कन्हान-पिंपरी (नागपुर) और गडचांदूर (चंद्रपुर) नगरपरिषद के लिए 9 जनवरी को मतदान
कन्हान-पिंपरी (नागपुर) और गडचांदूर (चंद्रपुर) नगरपरिषद के लिए 9 जनवरी को मतदान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कन्हान-पिंपरी (नागपुर) व गडचांदूर (चंद्रपुर) नगरपरिषद और लांजा (रत्नागिरी) नगर पंचायत चुनाव सहित राज्य की अन्य नगरपरिषद-नगर पंचायतों के रिक्त सीटों के लिए आगामी 9 जनवरी को मतदान होगा। जबकि मतगणना 10 जनवरी को होगी। राज्य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस जगहों पर चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है। चुनाव के लिए 16 से 20 दिसंबर के दौरान नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। मतदान पत्रों की छानबीन 21 दिसंबर 2019 को होगी और 27 दिसंबर 2019 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 

इन सीटों पर उपचुनाव 

तड़ेगाव दाभाडे (पुणे)-7ब, देवळा (नाशिक)-11, भुसावल (जलगाव)- 24अ, नेवासा (अहमदनगर)- 13, नांदुरा (बुलढाणा)- 7ब और कळमेश्वर ब्राम्हणी (नागपुर)। 
 

Created On :   10 Dec 2019 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story