- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: त्रिस्तरीय पंचायतों के आम...
पन्ना: त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों का होगा युक्तियुक्तकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के लिए मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता संख्या 750 के मान से मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिसकी प्रति एवं जनपदवार मतदान केन्द्रों की सूची एवं सत्यापन प्रपत्र भेजकर निर्देश दिए गए थे कि मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर सत्यापन रिपोर्ट 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत करें। निर्वाचन आयोग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भीडभाड से बचने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 2 से अधिक मतदान केन्द्र एक ही भवन में स्थापित नही किए जाने हैं। मतदान केन्द्रों की स्थापना मतदान क्षेत्र के अन्दर ही की जानी है। मतदान केन्द्र सामान्यतः 20 वर्ग मीटर के क्षेत्र में स्थापित करने सामुचित प्रकाश व्यवस्था, प्रवेश एवं निर्गम हेतु पृथक-पृथक दरवाजे किसी भी मतदाता को 2 किलो मीटर से अधिक की दूरी की यात्रा न करनी पडे। मतदान केन्द्र में पुरूष, महिला शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करने हेतु खुली जगह एवं छाया की व्यवस्था से संबंधित बिन्दु निर्धारित हैं। इसके अलावा चुनाव के समय सम्पर्क करने के लिए किसी एक स्थानीय कर्मचारी का चयन भी किया जाना आवश्यक है। जिसमें पंचायत सचिव या रोजगार सहायक का सर्वप्रथम चयन किया जाए। उनके नाम, पद, कार्य स्थल एवं मोबाइल नम्बर की जानकारी प्रपत्र में दी जाए। उक्त जानकारी की सत्यापन रिपोर्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जनपद पंचायत के तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के संयुक्त हस्ताक्षर से 15 अक्टूबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें।
Created On :   13 Oct 2020 3:36 PM IST