- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आघाडी सरकार में प्रदूषित हुआ होगा...
आघाडी सरकार में प्रदूषित हुआ होगा प्रदूषण नियंत्रण मंडल, मंत्री देसाई का आदित्य ठाकरे पर कटाक्ष

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शंभूराज देसाई ने विधान परिषद में पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व की महाविकास आघाड़ी सरकार में शायद महाराष्ट्र राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल प्रदूषित हुआ होगा। लेकिन अब सरकार राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल को प्रदूषण मुक्त बनाएगी। देसाई का इशारा राज्य के पूर्व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे पर था। ठाकरे सरकार में देसाई गृह राज्यमंत्री थे। बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन में राकांपा सदस्य अमोल मिटकरी ने अकोला शहर के कचरा निस्तारण को लेकर सवाल पूछा। मिटकरी ने कहा कि अकोला में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसके जवाब में देसाई ने कहा कि यदि राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने कोई गलत काम किया होगा तो जांच के बाद उचित कार्रवाई जाएगी। एक सवाल के जवाब में देसाई ने कहा कि अकोला के नायगाव डंपिंग ग्राउंड में कचरा निस्तारण के लिए बायोमायनिंग प्रक्रिया का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। मानसून खत्म होने के बाद अगले छह महीने में बायोमायनिंग प्रक्रिया का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान भाजपा सदस्य डा रणजीत पाटील ने कहा कि बायोमायनिंग प्रक्रिया का काम 90 पूरा होने का दावा गलत है। इस पर देसाई ने कहा कि अकोला मनपा आयुक्त को बायोमायनिंग प्रक्रिया के काम की जांच के आदेश दिए जाएंगे।
Created On :   24 Aug 2022 9:48 PM IST