पूजा डडलानी- चिक्की पांडे को मुंबई पुलिस का बुलावा, एनसीबी की टीम फिर मुंबई पहुंची 

Pooja Dadlani- Chikki Pandey was called by Mumbai Police, NCB team again reached Mumbai
पूजा डडलानी- चिक्की पांडे को मुंबई पुलिस का बुलावा, एनसीबी की टीम फिर मुंबई पहुंची 
क्रूज ड्रग्स पार्टी मामला  पूजा डडलानी- चिक्की पांडे को मुंबई पुलिस का बुलावा, एनसीबी की टीम फिर मुंबई पहुंची 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी के दौरान पकड़े गए आर्यन खान को छोड़ने के बदले पैसे वसूलने की कोशिश के आरोपों की जांच कर रही मुंबई पुलिस की विशेष टीम ने मामले में अभिनेता शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी और अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। डडलानी को समन भेजकर शनिवार को ही बयान दर्ज करने बुलाया गया था लेकिन खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्होंने और समय मांगा है। एनसीबी के पंच किरण गोसावी के बॉडीगार्ड रहे प्रभाकर साइल ने आरोप लगाया था कि आर्यन को छोड़ने के बदले गोसावी और सैम डिसूजा नाम के आरोपियों ने सौदेबाजी की थी। उसने गोसावी को फोन पर बात करते सुना था कि आर्यन को छोड़ने के बदले 25 करोड़ रुपए मांगने हैं, 18 करोड़ में सौदा करना है और इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेडे को देने है। साइल ने यह भी दावा किया है कि गोसावी ने लोअर परेल इलाके में डडलानी से मुलाकात की थी। पुलिस को मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। साइल का दावा है कि इस दौरान 50 लाख रुपए टोकन के तौर पर लेने पर सहमति बनी और गोसावी के कहने पर उसने 50 लाख रुपए कुछ लोगों से हासिल किए थे। लेकिन एनसीबी ने आर्यन को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद रकम लौटा दी गई। आरोप है कि चिक्की पांडे ने बांद्रा के एक होटल कारोबारी के जरिए गोसावी और डिसूजा को डडलानी का नंबर दिलाने में मदद की थी।

साइल से पूछताछ   

राज्य के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के आधार पर वसूली के आरोपों की जांच कर रही एनसीबी की विजिलेंस टीम एक बार फिर मुंबई पहुंची है। सोमवार को टीम ने मामले में शिकायतकर्ता प्रभाकर साइल का बयान दर्ज किया है। विजिलेंस टीम पूजा डडलानी को भी समन भेजकर बुला सकती है। विजिलेंस टीम ने लोअर परेल इलाके में उस जगह का भी दौरा किया जहां डडलानी और गोसावी की कथित मुलाकात हुई थी। इसके अलावा टीम क्रूज टर्मिनल भी पहुंची थी। यहीं पर वह कार्डेलिया क्रूज खड़ी है जिस पर ड्रग्स पार्टी हुई थी। एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह की अगुआई में पांच सदस्यों की विजिलेंस टीम वसूली के आरोपों की जांच कर रही है।   

दुबई से आ रहे फोन-एनसीबी अधिकारी

एनसीबी के एक अधिकारी ने दावा किया है कि जब से मंत्री नवाब मलिक ने मीडिया के जरिए आरोप लगाने शुरू किए हैं उन्हें दुबई से फोन आ रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक यह पहली बार है कि दुबई के नंबर से जांच एजेंसी को फोन आए हैं। अधिकारी ने बताया कि उसे दो बार फोन आए लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। अधिकारी ने फैन टैपिंग की भी आशंका जताई है। दरअसल मलिक ने एनसीबी अधिकारी वीवी सिंह और सैम डिसूजा नाम के आरोपी की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो जारी किया था। अधिकारी के मुताबिक जून 2021 में मुंबई पुलिस के एक सेवानिवृत एसीपी के बेटे को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। शायद इसके बाद फोन टैपिंग शुरू हुई।

गोसावी की हिरासत बढ़ी

धोखाधड़ी के आरोप में पुणे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किरण गोसावी को एक और दिन के लिए पुणे पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। गोसावी को पुणे की फरासखाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने दावा किया कि गोसावी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है और उससे अभी कई जानकारियां हासिल की जानी है।  
 

Created On :   8 Nov 2021 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story