पहली बारिश में ही गरीब का मकान हुआ धराशाई

Poors house collapsed in the first rain
पहली बारिश में ही गरीब का मकान हुआ धराशाई
पन्ना पहली बारिश में ही गरीब का मकान हुआ धराशाई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बराछ में सुरेश कुमार का कच्चा मकान बारिश के दौरान गिरने से परिवार मुश्किलों में है। क्योंकि अधगिरे मकान में किसी तरह परिवार गुजारा कर रहा है। जो कभी भी दोबारा पूरी तरह से गिर सकता है और परिवार इसकी चपेट में आ सकता है। इसके बाद भी मजबूरी में यह परिवार अधगिरे मकान में निवास कर रहा है। पेशे से मजदूर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास यही कच्चा इकलौता मकान है जिसमें वह अपने परिवार सहित रहकर मेहनत मजदूरी से परिवार का गुजारा करता है। ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा उसे लंबे समय से पीएम आवास योजना के लिए टाला जाता रहा है पर अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला जबकि गांव के कई अपात्र व्यक्तियों को पीएम आवास का लाभ मिल चुका है। जिनके पहले से ही पक्के मकान और वाहन हैं। मकान गिरने के बाद भी किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं दी गई जिससे वह अधगिरे मकान में रहने को मजबूर है। 

Created On :   21 Jun 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story