- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लॉकडाउन का पॉजिटिव इफेक्टः यू ट्यूब...
लॉकडाउन का पॉजिटिव इफेक्टः यू ट्यूब पर छा गया तेरह साल का किशोर, रिलिज कर दी कोरोना पर शार्ट फिल्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते शुरु लॉकडाउन बडों के साथ-साथ बच्चों को भी अपनी रचनात्मकता को सामने लाने का मौका दे रहा है। लॉकडाउन में घर बैठ कर ऊबने की बजाय महानगर के पश्चिमी उपनगर में रहने वाले 13 वर्षीय विवान कारुलकर ने कोरोना पर 8 मिनट की एनिमेशन फिल्म बना डाली। विवान की इस शार्ट फिल्म को पिछले एक सप्ताह में यूट्यूब पर सैकड़ो लोगों ने देखी है।
विवान ने ‘दी मोनेस्टर कोरोना’(असूर करोना) शीर्षक वाली इस शार्ट फिल्म में विश्वव्यापी महामारी की उत्पत्ति और उसके दुनियाभर में फैलने को सरल लहजे में सिलसिलेवार ढंग से पेश किया है। चीन में इसकी उत्पत्ति और यूरोप, अमेरिका सहित कोरोना के भारत में फैलने के घटना क्रम को दर्शाया है।
लघु फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू और बाद में देशव्यापी लॉकडाउन लागू करने से पहले दिए गए उनके भाषण को भी शामिल किया गया है। लॉकडाउन के चलते देश में आए बदलाव और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हुए फायदे को दर्शाते हुए फिल्म उम्मीद जताती है कि एक दिन हम कोरोना रुपी राक्षस को हराने में कामयाब जरुर होंगे। इस लघु फिल्म की पटकथा से लेकर एडिटिंग व मेकिंग विवान ने खुद की है।
Created On :   10 May 2020 5:35 PM IST