वसई-विरार में 60 फीसदी तक पहुंच गयी है पॉजिटिव दर, टूट रहे संक्रमण के सभी रिकार्ड

Positive rate has reached 60 percent in Vasai-Virar, all records broken of infection
वसई-विरार में 60 फीसदी तक पहुंच गयी है पॉजिटिव दर, टूट रहे संक्रमण के सभी रिकार्ड
वसई-विरार में 60 फीसदी तक पहुंच गयी है पॉजिटिव दर, टूट रहे संक्रमण के सभी रिकार्ड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर से सटे वसई विरार महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की दर चौंकाने वाली है। यहां पिछले काफी समय से कोरोना संक्रमितों की दर 60 फीसदी के आसपास है जो काफी ज्यादा है। हालांकि इसकी मुख्य वजह यह है कि घनी आबादी के बावजूद यहां बेहद सीमित संख्या में उन्हीं लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की जा रही है जो लक्षण दिखने के बाद खुद जांच कराने आ रहे हैं। रविवार को वसई विरार महानगर पालिका क्षेत्र में 1505 लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई जिनमें से 908 यानी 60.33 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित निकले। इससे पहले 12 अप्रैल को भी कोरोना संक्रमितों की दर हैरान करने वाली थी। इस दिन 740 लोगों की कोरोना संक्रमण के लिए जांच की गई जिनमें से 492 यानी 67 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित निकले। इसी तरह 15 अप्रैल को इलाके में 1005 लोगों की जांच की गई थी जिनमें से 598 यानी 59 फीसदी कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि कोरोना संक्रमण के पहले दौर में भी यहां काफी मामले सामने आए थे लेकिन स्थिति इतनी भयावह नहीं थी।

वसई विरार महानगर पालिका के प्रवक्ता गणेश पाटील ने कहा कि फिलहाल इलाके में मुंबई की तरह यहां भीड़भाड़ वाली जगहों में जाकर लोगों की जांच नहीं की जा रही है। जिनमें लक्षण दिखते हैं और जो जांच के लिए आते हैं उनकी ही जांच की जा रही है। हाईरिस्क वाले लोगों की भी जांच की जा रही है। यह भी सही है कि कोरोना संक्रमण बढ़ा है इसके चलते अब जांच के दौरान ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। 

969 लोगों की जा चुकी है जान 

रविवार तक वसई विरार मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लिए 2 लाख 43 हजार 643 लोगों की जांच की जा चुकी थी जिनमें से 44 हजार 126 पॉजिटिव पाए गए। इनमें से भी 34 हजार 790 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 8 हजार 367 का अभी इलाज जारी है। इलाज के दौरान 969 मरीज दम तोड़ चुके हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि वसई विरार मनपा मौत के आंकड़ों को छिपा रही है। भाजपा नेता किरीट सोमैया के मुताबिक वसई विरार में कोरोना से होने वाली 243 मौतें छिपाई गईं हैं। इसी इलाके में पिछले सप्ताह ऑक्सीजन के अभाव में 10 मरीजों की मौत की शिकायत मरीजों के परिजनों ने की थी लेकिन प्रशासन ने दावे को गलत बताया था। सोमैया का दावा है कि वसई विरार मनपा क्षेत्र में अप्रैल महीने में 201 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है लेकिन प्रशासन सिर्फ 23 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत दिखा रहा है। जिन 10 मरीजों की मौत ऑक्सीजन न मिलने से हुई थी उन्हें कोरोना से मरने वालों की सूची में नहीं डाला गया जबकि उनकी मौत इसी बीमारी के चलते हुई थी। बता दें कि मुंबई मनपा में करोना 


दिनांक          कुल जांच     पॉजिटिव मरीज     पॉजविटी रेट (प्रतिशत)
12 अप्रैल       740             492                   67.00
15 अप्रैल       1005           598                   59.00
18 अप्रैल       1505          908                    60.33

पॉजिविटी दर की बात करें तो मुंबई में 20.19 %, वसई-विरार में 60. 33 %, और पूूूूरे महाराष्ट्र मेेेे 16.1 % है
 

Created On :   19 April 2021 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story