- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Post office scam accused absconded - more than 1.5 crore cases
दैनिक भास्कर हिंदी: पोस्ट आफिस घोटाले के फरार आरोपी धरे गये - डेढ़ करोड़ से ज्यादा का मामला

डिजिटल डेस्क सीधी। पोस्ट आफिस घोटाले के फरार एजेंट पिता-पुत्र को आज कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पोस्ट आफिस के बड़े एजेंटों में शामिल सुरेन्द्र ङ्क्षसह चंदेल पिता उजागर लाल सिंह चंदेल एवं इनके पुत्र शशिप्रभाकर ङ्क्षसह निवासी रामडीह के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध रहा है। पोस्टआफिस में पाच वर्ष पहले डेढ़ करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया था।
सैकड़ों खाता धारकों को चूना लगाया गया
ज्ञात हो कि पिता-पुत्र द्वारा सुनियोजित तरीके से सैकड़ों खाता धारकों को चूना लगाया गया था। यहां से फरार होने के लिए पिता-पुत्र द्वारा सीधी शहर में स्थित अपनी करोड़ों की भूमि एवं मकान को बेेच दिया गया था। साथ ही पूरे परिवार के साथ शहर से चम्पत हो गए थे। जब खाताधारकों द्वारा दोनो एजेंटों की तलाश की गई तो इनका कोई अता पता नही मिला। इसके बाद एक-एक करके खाताधारकों द्वारा सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिन पर धारा 406,418,419,420,467,468,471 आईपीसी के तहत अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध था। हालांकि लाख प्रयास के बाद भी घोटाले के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार नहीं हो सके थे। बताया गया है कि आरोपियों के पांच साल बाद वापस लौटने की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने सक्रियता दिखाई और दोनो आरोपियों को सफलता पूर्वक गिरफ्तार कराते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। एजेंट पिता-पुत्र की गिरफ्तारी से सैकड़ों खाताधारकों को फिर से अपनी डूबी राशि मिलने की उम्मीदें बढ़ी है। इनके द्वारा ज्यादातर ऐसे लोगों को खाताधारक के रूप में फंसाया जाता था जो आर्थिक रूप से सम्पन्न थे। इनके धोखाधड़ी के शिकार बड़े व्यवसाईयों,अधिकारियों,कर्मचारियों के साथ ही आम लोग भी हुए है। कई लोगों की इनके भूमिगत होने से सड़क में पूरे परिवार के साथ आ जाने की स्थिती निर्मित हुई है। यह माना जा रहा है कि पिता-पुत्र द्वारा डेढ़ करोड़ से ऊपर की धोखाधड़ी सुनियोजित रूप से की गई है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिसंबर बाद सतना जंक्शन नहीं आएगी रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट!
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना एसपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त की पिटाई,जख्मों पर नमक और मिर्च भी मला
दैनिक भास्कर हिंदी: भुट्टा खा रहा था युवक, जरा सी बहस हुई तो उतार दिया मौत के घाट ,आरोपी गिरफ्तार