- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन...
लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय की मांग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लता दीनानाथ मंगेशकर ग्रामोफोन रिकॉर्ड संग्रहालय की तत्वाधान से मुंबई में लता गुण गान सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान संगीत प्रेमी सुमन चौरसिया ने लता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बसंत पंचमी को मां सरस्वती ने अपनी वीणा के तार छेड़ने और उसे स्वर देने के लिए हमारी प्रिय लता मंगेशकर को अपने साथ ले गई। इस मौके पर लता पर लिखी हुई किताब ‘लता समग्र’की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम के संयोजक फिल्मसोंग्स.कॉम के जगदीश पुरोहित ने मांग की है कि विश्व विख्यात गायिका भारतरत्न लता मंगेशकर पर भारत सरकार को डाक टिकट जारी करना चाहिए और इस के लिए कोई सामग्री की आवश्यकता हो तो संग्रहालय उसे तुरंत उपलब्ध कराएगा।संग्रहालय ने अपने खजाने में लता मंगेशकर के अलावा कई हस्तियां और फिल्म व संगीत जगत के रिकॉर्ड, ग्रंथ, सामग्री इत्यादि संग्रह करता है। कार्यक्रम में रमेश चौरसिया भगवान कदम संगीत संग्राहक, पारस जैन गायक, अनुराधा चौरसिया, भंवरलाल रावल मोहन चूड़ीवाला व राजेश खेराड़ा आदि मौजूद थे।
Created On :   12 Feb 2022 8:27 PM IST