- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- गड्ढे बने मुसीबत, देखते ही देखते...
गड्ढे बने मुसीबत, देखते ही देखते पलट गईं 4 गाडिय़ाँ
रानीताल स्थित भाजपा कार्यालय के सामने फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के चलते सड़क के बुरे हाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर की जर्जर सड़कों के गड्ढे अब जानलेवा होते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा खराब हालत उन सड़कों की है, जहाँ फ्लाई ओवर के निर्माण का काम चल रहा है। रानीताल चौक के समीप भाजपा के संभागीय कार्यालय के सामने बना करीब आधा फीट गहरा गड्ढा तो बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है। बुधवार दोपहर राहगीरों की सूचना पर जब भास्कर की टीम मौके पर पहुँची तो देखते ही देखते चार गाडिय़ाँ पलट गईं। शुक्र था कि भीड़ होने के कारण पलटने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी थी, इसलिए कोई बड़ा हादसा नहीं हो पाया। इस गड्ढे के कारण एक्टिवा समेत गिरने वाले बल्देवबाग निवासी राजेश यादव लोगों की मदद से खड़े हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के मुख्य कार्यालय के ठीक सामने की सड़क पर गड्ढे और दुर्दशा हैरान करने वाली है। यहाँ पार्टी के बड़े-बड़े नेता आते हैं। उन्हें ठेका कंपनी को कड़ी हिदायत देकर सड़क को दुरुस्त कराना चाहिए। इसी तरह गड्ढे का शिकार होने वाले लगभग हर वाहन चालक ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उनका कहना था कि यहाँ आए दिन गाडिय़ाँ फँस रही हैं। विशेषकर स्कूटी व अन्य छोटे चके वाली गाडिय़ों पर सवार महिलाओं को दिक्कत हो रही है। यहाँ के गड्ढे तुरंत बंद किए जाने चाहिए। भाजपा नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर का कहना है कि जनहित में इस समस्या के त्वरित समाधान के लिए प्रयास किए जाएँगे।
गोलबाजार की सड़कें कीचड़ से लथपथ
रानीताल से लगी गोलबाजार के चारों तरफ की सड़कें बुरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। ऐसे में गोलबाजार ग्राउंड के बाहरी हिस्से में नाली का िनर्माण भी हो रहा है, जिसके कारण नाली से निकलने वाले कीचड़ को सड़क किनारे रख दिया गया, यह मलबा बड़े ढेर में तब्दील हो गया है। एमएच हाउस से एचडीएफसी बैंक के बीच तो बारिश होने से मलबा सड़क पर फैल चुका है जिसके कारण गाडिय़ाँ स्लिप हो रही हैं।
Created On :   29 July 2021 3:58 PM IST