हाई वोल्टेज से एक दर्जन घरों के उड़े बिजली उपकरण -आक्रोशित होकर घरों के बाहर निकले लोग

Power equipment flew to a dozen homes with high voltage - people came out of their homes in disgust
हाई वोल्टेज से एक दर्जन घरों के उड़े बिजली उपकरण -आक्रोशित होकर घरों के बाहर निकले लोग
हाई वोल्टेज से एक दर्जन घरों के उड़े बिजली उपकरण -आक्रोशित होकर घरों के बाहर निकले लोग

डिजिटल डेस्क कटनी । बिजली में लो-वोल्टेज की समस्या तो कई बार बनी होगी, लेकिन इस बार हाईवोल्टेज ने उपभोक्ताओं को त्यौहार के पहले झटका दे दिया। गुरुवार शाम करीब सात बजे अचानक से तेज बजली आई और एक दर्जन घरों के बिजली उपकरण जल गए। विरोध में लोग गली में निकल आए और बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाए।
हर्जाने की किए मांग
सड़क पर निकले उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से हर्जाने की मांग की है। अभिषेक कनकने, विजय हिंदुजा ,संदीप हिंदुजा ,मोतीराम ठारवानी,दीपक कनकने,अंशुल कनकने ,सुरेश कनकने ,शम्भू बधवानी,दिलीप ,सुभाष ,रमेश, राजू के घरों के बिजली उपकरण जल गए। जिसमें टीव्ही, फ्रीज और अन्य सामग्री शामिल रहे।
अरसे से रही समस्या
यहां के लोगों ने बताया कि इस तरह की समस्या पहले भी कई बार बनी रही। इसके बावजूद समय पर बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया। एक दिन बाद नवरात्रि का पर्व आ रहा है और दूसरी तरफ बिजली उपकरण खराब होने से उन्हें अब आर्थिक मंदी का बोझ सहना पड़ेगा।
नहीं दिया जवाब
बिजली विभाग की लापरवाही  पर अधिकारी किसी तरह का जवाब नहीं दे पा रहे थे। नवागत डीई शहर विकास सिंह तो इससे अंजान बनने में ही विभाग की इज्जत समझे और कोई जवाब नहीं दिए।
 

Created On :   16 Oct 2020 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story