गर्मी के साथ बढऩे लगा पावर का लोड, जनता हो रही परेशान

Power load increases with heat, people are worried
गर्मी के साथ बढऩे लगा पावर का लोड, जनता हो रही परेशान
गर्मी के साथ बढऩे लगा पावर का लोड, जनता हो रही परेशान

वर्षों पुराने स्वीकृत लोड में हाई पावर बिजली उपकरणों के उपयोग से आ रहा फॉल्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग
र्मी के बढ़ते प्रभाव के बीच अब बिजली लोड भी बढऩे लगा है। वर्षों पुराने स्वीकृत लोड आधुनिक उपकरणों के उपयोग से भी पावर लोड बढ़ रहा है जिससे आए दिन फाल्ट की स्थिति निर्मित हो रही हैं। बिजली अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं द्वारा उपयोग में लाए जा रहे उपकरणों के हिसाब से लोड न बढ़ाए जाने के कारण लाइन लॉस तो बढ़ रहा है, साथ ही बिजली उपकरणों में भी खराबी आ रही है।
इस संबंध में बिजली विभाग द्वारा समय-समय पर लोड बढऩे के नाम पर अभियान चलाने की खानापूर्ति तो की जाती है, मगर न तो उपभोक्ताओं के यहाँ लोड बढ़ाया जाता है और न ही उपभोक्ताओं को इस बात की जानकारी दी जाती है कि लोड न बढ़ाए जाने से उन्हें किस तरह से कम खपत में अधिक राशि का बिल मिलता है। 
स्लैब बढऩे से भी खपत में होती है बढ़ोत्तरी
जानकारों की मानें तो स्वीकृत लोड के अधिक उपयोग होने के कारण उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि उपभोक्ताओं द्वारा एक सौ यूनिट की खपत में सब्सिडी वाला बिल का भुगतान किया जाता है और सामान्य खपत 250 से 300 यूनिट तक तय टैरिफ के हिसाब से भुगतान करना होता है, मगर जैसे ही इससे एक यूनिट अधिक खपत बढ़ती है तो कुल खपत में स्लैब डबल हो जाता है। ऐसे ही लोड बढऩे पर भी बिल की राशि में अंतर आता है। स्वीकृत भार से अधिक का उपयोग करने पर भी खपत में बढ़ोत्तरी होती है और अधिक राशि का भुगतान करना पड़ता है।
अधिकारियों की लापरवाही भुगत रही जनता
 सूत्रों की मानें तो बिजली अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर उपभोक्ताओं को न तो लोड बढ़ाने की जानकारी दी जाती है और न ही इनके द्वारा प्रयास ही किया जाता है। जबकि अधिकांश क्षेत्रों में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि मात्र पंखा, टीवी, ट्यूब लाइट व घर के कुछ बिजली उपकरणों के हिसाब से एक से डेढ़ किलोवाट का लोड स्वीकृत कराया जाता है मगर अब एसी, कूलर व आधुनिक उपकरणों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है मगर इनके हिसाब से लोड नहीं बढ़ाया जा रहा है।
 

Created On :   1 April 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story