चित्रकूट के परिक्रमा पथ पर भूमिगत की जाएंगी पावर सप्लाई 

Power supply will be done underground on the parikrama path of Chitrakoot
 चित्रकूट के परिक्रमा पथ पर भूमिगत की जाएंगी पावर सप्लाई 
ऊर्जा मंत्री ने श्रीकामदगिरी के दर्शन कर की अर्चना   चित्रकूट के परिक्रमा पथ पर भूमिगत की जाएंगी पावर सप्लाई 

 डिजिटल डेस्क सतना। जिले के तीन दिवसीय प्रवास के तीसरे दिन प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार को चित्रकूट में श्रीकामदगिरी के दर्शन कर  प्रदक्षिणा भी की। उन्होंने प्रदक्षिणा के दौरान देखा कि परिक्रमा पथ पर बंदरों की उछल कूद से बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऊर्जा मंत्री ने बिजली की सभी लाइनें भूमिगत किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने  कहा कि कम खर्च पर यह काम संभव है। इससे सतत बिजली आपूर्ति के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। उल्लेखनीय है, परिक्रमा पथ के उत्तर प्रदेश के हिस्से में पहले से ही बिजली की लाइनें अंडर ग्राउंड हैं। उन्होंने विद्युत कंपनी के एसई जीडी त्रिपाठी से एस्टीमेट के साथ प्रस्ताव मांगा है।  इस दौरान एसडीएम पीएस त्रिपाठी भी साथ में थे। चित्रकूट के प्रवास के दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लक्ष्मण पहाड़ी, हनुमान धारा, सती अनुसूइया और भरतकूप भी गए।  

Created On :   23 Aug 2021 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story