स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी, शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष हुआ गान

बड़ी संख्या में शामिल हुए स्कूली बच्चे, नशा मुक्त समाज बनाने की ली शपथ स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी, शहीदों की प्रतिमाओं के समक्ष हुआ गान

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्यप्रदेश के 67 वे स्स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और अमर शहीद राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा के समक्ष मध्यप्रदेश गान का आयोजन कर नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ ली गई।
जिला मुख्यालय में बेलबाग, कांचघर और सदर से प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी का समापन अमर शहीद राजा शंकर शाह- कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा स्थल पर हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बैगा नृत्य का प्रदर्शन किया गया ,बेटी बचाओ अभियान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जामदार, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक प्रदीप तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, प्रभारी सयुंक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण आशीष दीक्षित, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक तथा नवांकुर प्रस्फुटन समितियों के सदस्य भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था लोक राग समिति द्वारा बैगा नृत्य का प्रदर्शन किया गया।

 

Created On :   1 Nov 2022 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story