- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रताप मेहता बार कौंसिल ऑफ इंडिया...
प्रताप मेहता बार कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि निर्वाचित -अखंड प्रताप सिंह और शैलेन्द्र वर्मा को-चेयरमैन नियुक्त
डिजिटल डेस्क जबलपुर । स्टेट बार कौंसिल के उज्जैन से सदस्य प्रताप मेहता बार कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा अखंड प्रताप सिंह और शैलेन्द्र वर्मा को स्टेट बार कौंसिल का को-चेयरमैन नियुक्त किया गया है। राधेलाल गुप्ता को एसबीसी टाइम्स का प्रधान संपादक नियुक्त किया गया है। चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे ने बताया कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। बीसीआई प्रतिनिधि की मौजूदगी में 25 सदस्यों ने मतदान किया। जिसमें उज्जैन के प्रताप मेहता को सर्वाधिक 14 वोट मिले। उन्हें बार कौंसिल ऑफ इंडिया का प्रतिनिधि निर्वाचित घोषित किया गया। स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. विजय चौधरी ने रीवा के अखंड प्रताप सिंह और जबलपुर के शैलेन्द्र वर्मा को बार कौंसिल का को-चेयरमैन और राधेलाल गुप्ता को एसबीसी टाइम्स का प्रधान संपादक नियुक्त किया है। इस मौके पर चेयरमैन डॉ. विजय चौधरी, मृगेन्द्र सिंह, रामेश्वर नीखरा, नरेन्द्र कुमार जैन, जय हार्डिया, अहादुल्ला उस्मानी, मनीष दत्त, मनीष तिवारी, जगन्नाथ त्रिपाठी, राजेश व्यास, राजेश पांडे, दिनेश नारायण पाठक मौजूद थे।
Created On :   8 March 2021 3:05 PM IST