प्रभावशाली लोगों के मुखौटे के तौर पर काम कर रहा था प्रवीण राऊत

Praveen Raut was acting as a mask of influential people
प्रभावशाली लोगों के मुखौटे के तौर पर काम कर रहा था प्रवीण राऊत
विशेष अदालत में ईडी का दावा  प्रभावशाली लोगों के मुखौटे के तौर पर काम कर रहा था प्रवीण राऊत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की विशेष अदालत में दावा किया है कि कारोबारी प्रवीण राऊत कई प्रभावशाली लोगों के मुखौटे के रुप में काम कर रहा था। जिनसे उसकी मिलीभगत भी थी। इसके साथ ही राजनीति से जुड़े एक व्यक्ति को उसने पैसे भी दिए हैं। शिवसेना सांसद संजय राऊत के करीबी बताए जाने वाले प्रवीण को ईडी ने 2 फरवरी 2022 को प्रिवेशन ऑफ मनी लांड्रिग कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद प्रवीण की हिरासत को शुक्रवार तक के लिए बढा दिया है। बता दें कि ईडी ने पिछले साल पीएमसी बैंक घोटाले व प्रवीण की पत्नी के साथ संबंधों को लेकर सांसद राऊत की पत्नी वर्षा से पूछताछ की थी। प्रवीण राऊत गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निदेशक रह चुका है। ईडी ने प्रवीण को 1034 करोड़ रुपए के कथित जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

न्यायाधीश के सामने सुनवाई के दौरान ईडी ने प्रवीण की हिरासत बढाने की मांग करते हुए दावा किया कि आरोपी के खिलाफ मनी लांड्रिग के आरोपों को लेकर चल रही जांच महत्वपूर्ण पडाव पर है। और आरोपी इस जांच व प्रकरण से जुड़ी आपराधिक कमाई की अहम कड़ी है। इसलिए आरोपी की ईडी हिरासत को बढाया जाए। ईडी ने अपने हिरासत में दावा किया है कि जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी प्रवीण प्रभावीशाली लोगों के मुखौटे के रुप में काम कर रहा था। जांच के दौरान पता चला है कि प्रवीण ने राजनीत से जुड़े लोगों को पैसे भी दिए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपी ने एक प्रभावशाली नेता की पत्नी को 55 लाख रुपए का भुगतान किया है। यह पैसे दस साल के अंतराल के बाद बिना ब्याज के लौटाए गए हैं। 

एक नेता के विदेश यात्रा का किया इंतजाम 

प्रवीण ने ही एक राजनीतिक व्यक्ति के स्थानीय व विदेश यात्रा तथा होटल में ठहरने के खर्च का भुगतान किया है। ईडी ने दावा किया है कि मामले की जांच के दौरान इकट्ठा किए गए सबूतों की पुष्टि के लिए भी आरोपी प्रवीण की हिरासत की जरुरत है। न्यायाधीश ने ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद प्रवीण की हिरासत को शुक्रवार तक के लिए बढा दिया। 

 

Created On :   10 Feb 2022 7:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story