दो बार होंगी प्री बोर्ड की परीक्षाएँ पहले ऑफलाइन, फिर ऑनलाइन - 70 प्रश. कोर्स के साथ लोक शिक्षण संचालनालय ने बनाया प्लान

Pre-board examinations will be offline twice, then online - the directorate made a plan
दो बार होंगी प्री बोर्ड की परीक्षाएँ पहले ऑफलाइन, फिर ऑनलाइन - 70 प्रश. कोर्स के साथ लोक शिक्षण संचालनालय ने बनाया प्लान
दो बार होंगी प्री बोर्ड की परीक्षाएँ पहले ऑफलाइन, फिर ऑनलाइन - 70 प्रश. कोर्स के साथ लोक शिक्षण संचालनालय ने बनाया प्लान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । इस बार कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियोंको दो बार प्री बोर्ड परीक्षाएँ देनी होंगी। पहली ऑनलाइन और फिर ऑफलाइन। पहली परीक्षा मार्च के अंतिम सप्ताह में तो दूसरी अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगी। दो बार परीक्षाएँ आयोजित कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर से परीक्षाओं का डर कम करना है। निकले परीक्षा परिणामों से विद्यार्थियों की तैयारियों का भी पता चल जाएगा जिसे समय रहते दूर किया जा सके। ये पहला अवसर है जब विद्यार्थियों के लिए दो प्री बोर्ड परीक्षाएँ आयोजित कराई जा रही हैं। 
लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि मुख्य परीक्षाएँ पुराने पैटर्न पर 70 प्रतिशत कोर्स के साथ आयोजित होंगी। पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर परीक्षार्थी तैयारी करें। यहाँ बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की मुख्य परीक्षा 30 अप्रैल से तो  बारहवीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होने जा रही है। कोरोना के चलते अधूरे रह गए कोर्स को पूरा करने विशेष कक्षाएँ स्कूलों में लगाई जा रही हैं, ताकि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े। 

Created On :   19 March 2021 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story