प्री-मानसून ने किया तर-बतर गुजरात-राजस्थान के ऊपर बने कम दबाव का असर

Pre-monsoon did the effect of low pressure over Gujarat-Rajasthan
प्री-मानसून ने किया तर-बतर गुजरात-राजस्थान के ऊपर बने कम दबाव का असर
प्री-मानसून ने किया तर-बतर गुजरात-राजस्थान के ऊपर बने कम दबाव का असर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गुजरात और राजस्थान के ऊपर बने कम दबाव की वजह से मध्य प्रदेश के कुछ िजलों में बारिश हो रही है। प्री-मानसून की इस बारिश में शहर में मंगलवार को 11.2 एमएम यानी आधा इंच के करीब बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक और इस तरह  का मौसम बना रह सकता  है। बंगाल की खाड़ी में 10 जून को एक कम दबाव का क्षेत्र भी बन रहा है जिससे पूर्वी मध्य प्रदेश में बादलों का डेरा बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक बीजू जान जैकब के अनुसार  मानसून की दस्तक अभी नहीं हुई है यह प्री-मानसून की बारिश है। हवाओं का रुख अभी पश्चिमी है और जो हालात हैं उसमें आगे गरज और चमक के साथ बारिश संभव है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य रहा।  अगले 24 घंटों में पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में गरज और चमक के साथ बरसात हो सकती है।
तेज हवाओंं और बारिश से लडख़ड़ाया बिजली सिस्टम
शहर का विद्युत सिस्टम हवा और पानी में जब चाहे तब बिगड़ जाता है। मंगलवार की दोपहर तेज हवा और बारिश के कारण जहाँ कई जगह विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से विद्युत सप्लाई बंद रही, वहीं कई स्थानों पर लाइन फॉल्ट आने के कारण लोगों को घंटों लाइट चालू होने का इंजतार करना पड़ गया। बताया जाता है कि तेज हवा चलने के बाद जैसे ही बारिश शुरू हुई तो शहर के गढ़ा, पुरवा, संजीवनी नगर, बिलहरी, अधारताल, कचनार, विजय नगर, सिविक सेंटर, रांझी, राइट टाउन, सिविल लाइन सहित आसपास के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। इस दौरान सुधार कार्य में दो से तीन घंटे लगने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 
 

Created On :   9 Jun 2021 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story